गर्मी में हिट को मात देने के लिए कंफर्टेबल शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो पैंट पहनना अच्छा ऑप्शन है। आप कुछ इस तरह के ड्रेस को ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: theindianethnicco.
Hindi
प्लेन पर्पल शॉर्ट कुर्ती विद मैचिंग पैंट
शॉर्ट प्लेन कुर्ती के साथ मैचिंग पैंट पहनने से मोटापा कम नजर आता है। आप ब्लैक, पर्पल या व्हाइट कलर इस डिजाइन में चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
घेरदार प्रिटेंट पिंक शॉर्ट कुर्ती
अगर आप ट्रेडिशनल लुक जींस के साथ पाना चाहती हैं तो घेरदार शॉर्ट कुर्ती ट्राई करें। इस तरह के डिजाइंस में कई कलर मार्केट में अवेलेबल हैं। 300-500 के अंदर ये आपको मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्ती
समर में फ्रेश लुक के लिए आप फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्ती खरीद सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग स्ट्रेट पैंट भी खरीद सकती हैं। छोटी मोटी पार्टी या फिर शॉपिंग जाने के लिए यह लुक बेस्ट है।
Image credits: theindianethnicco.
Hindi
लीफ प्रिंट शॉर्ट कुर्ती
चुबी गर्ल्स पर ब्लू शॉर्ट कुर्ती काफी अच्छी लगती है। समर में यह आपको फ्रेश लुक देने में हेल्प करती है। इस तरह के कुर्ती के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।
Image credits: theindianethnicco.
Hindi
येलो शॉर्ट कुर्ती
जींस के साथ थोड़ा चमकदार कुर्ती पहनना चाहती हैं तो इस डिजाइन को देखें। प्रिंटेड येलो शॉर्ट कुर्ती आप हनुमान जयंती पर भी पहन सकती हैं।