Hindi

CHUBBY गर्ल्स समर में लगेंगी Cool+Cam, चुनें 7 शॉर्ट कुर्ती

Hindi

समर में हिट को करें बीट

गर्मी में हिट को मात देने के लिए कंफर्टेबल शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो पैंट पहनना अच्छा ऑप्शन है। आप कुछ इस तरह के ड्रेस को ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: theindianethnicco.
Hindi

प्लेन पर्पल शॉर्ट कुर्ती विद मैचिंग पैंट

शॉर्ट प्लेन कुर्ती के साथ मैचिंग पैंट पहनने से मोटापा कम नजर आता है। आप ब्लैक, पर्पल या व्हाइट कलर इस डिजाइन में चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

घेरदार प्रिटेंट पिंक शॉर्ट कुर्ती

अगर आप ट्रेडिशनल लुक जींस के साथ पाना चाहती हैं तो घेरदार शॉर्ट कुर्ती ट्राई करें। इस तरह के डिजाइंस में कई कलर मार्केट में अवेलेबल हैं। 300-500 के अंदर ये आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्ती

समर में फ्रेश लुक के लिए आप फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्ती खरीद सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग स्ट्रेट पैंट भी खरीद सकती हैं। छोटी मोटी पार्टी या फिर शॉपिंग जाने के लिए यह लुक बेस्ट है।

Image credits: theindianethnicco.
Hindi

लीफ प्रिंट शॉर्ट कुर्ती

चुबी गर्ल्स पर ब्लू शॉर्ट कुर्ती काफी अच्छी लगती है। समर में यह आपको फ्रेश लुक देने में हेल्प करती है। इस तरह के कुर्ती के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: theindianethnicco.
Hindi

येलो शॉर्ट कुर्ती

जींस के साथ थोड़ा चमकदार कुर्ती पहनना चाहती हैं तो इस डिजाइन को देखें। प्रिंटेड येलो शॉर्ट कुर्ती आप हनुमान जयंती पर भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

Tamannaah के 7 सूट देंगे चार्म, Boys के दिलों में बजेगा लव अलार्म

कीड़ों से बनने वाले बैंगल्स के हैं ढेरों फायदे, माना जाता है इसे शुभ

उमस भरी गर्मी में लगाएं फ्रेशनेस का तड़का! चुनें 6 रंगीन Checked Dress

भारीपन में भी रूप दिखेगा खिला-खिला, चुनें Huma Qureshi से 5 सूट