स्ट्रेचेबल ब्लाउज में फिटिंग की कोई जरूरत नहीं होती है, ये हर बॉडी टाइप पर आसान फिट हो जाता है। इसमें ब्रीदेबल फैब्रिक यूज होता है, जिससे यह कंफर्टेबल और स्टाइलिश भी लगता है।
आपके पास एक सिल्वर स्ट्रेचेबल ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे आप कंट्रास्ट में किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। प्रिंसेस कट में बना हुआ यह ब्लाउज बॉडी को परफेक्ट फिगर देता है।
अगर आप वर्किंग है, स्कूल या ऑफिस जाती हैं तो इस तरीके का हाफ स्टैंड कॉलर ब्लाउज आपके पास जरूर होना चाहिए। जिसमें एल्बो स्लीव्स दी है और ये प्रिंसेस कट में बनाया गया है।
वेलवेट के ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल होते हैं। आप ब्लैक कलर का एल्बो स्लीव्स स्ट्रेचेबल वेलवेट ब्लाउज ले सकती हैं और इसे कॉन्ट्रास्ट साड़ी पर वियर करें।
प्लेन साड़ी के साथ अगर आप रेडीमेड ब्लाउज खरीदना चाहती हैं, तो इस तरीके का ग्रीन कलर का बांधनी प्रिंट राउंड नेक ब्लाउज खरीदें। इसमें बहुत ही कंफर्टेबल लुक आपको मिलेगा।
ग्रीन कलर का प्रिंसेस कट स्ट्रेचेबल ब्लाउज भी आप ले सकती हैं। जिसमें मॉडर्न लुक देने के लिए नेट की फ्लोरल प्रिंट पफ स्लीव्स लगाई गई है।
वर्किंग वुमन पर इस तरीके का हाई नेक स्ट्रेचेबल ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगेगा। आप कंट्रास्ट कलर में ब्लाउज ले सकती हैं, जिसमें नेक पर स्टोन वर्क भी किया हुआ है।