Hindi

बूढ़ेपन पर लगाइए ब्रेक! 40 के बाद कोलेजन बढ़ाने के 6 असरदार तरीके

Hindi

कोलेजन बुढ़ापे से रखता है दूर

कोलेजन की वजह से स्किन झुर्रियों से दूर रहता है। ग्लो बनी रहती है और स्किन जवां नजर आती है। लेकिन 40 के बाद इसमें कमी आने लगती है। इसलिए इसे बनाए रखने के लिए देसी उपाय करें।

Image credits: freepik
Hindi

1. विटामिन C लें रोज़ाना

विटामिन C कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है। आप आंवला, संतरा, नींबू, कीवी, ब्रोकली और हरी सब्जियां डाइट में लें। इसके साथ ही विटामिन C सीरम सुबह स्किन पर लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

2. कोलेजन-बूस्टिंग डाइट लें

प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डाइट कोलेजन बढ़ाने के लिए जरूरी है। इसलिए अंडा, सोया, दाल, नट्स, सीड्स और हरी सब्जियां खाएं। इसके अलावा हड्डी का सूप पी सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

3. फेस योगा और मसाज करें

चेहरे की नियमित मालिश और योग से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है। हर दिन 10 मिनट फेस योगा करें।

Image credits: instagram
Hindi

4. सनस्क्रीन लगाएं

धूप की UV किरणें कोलेजन को तोड़ देती हैं। बाहर ही नहीं घर में भी सनस्क्रीन लगाएं।SPF 30+ वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

5. सही स्किनकेयर प्रोडक्ट्स चुनें

रेटिनोल, हयालुरॉनिक एसिड और पेप्टाइड्स वाले प्रोडक्ट्स स्किन को रिपेयर करते हैं और कोलेजन बढ़ाते हैं। रात में आप रेटिनोल सीरम लगाएं। जबकि दिन में हयालुरॉनिक एसिड + विटामिन C।

Image credits: social media
Hindi

6. स्ट्रेस और नींद का रखें ध्यान

तनाव और नींद की कमी से कोलेजन तेजी से टूटता है। कोशिश करें कि रोज़ाना 7-8 घंटे की नींद लें। इसके साथ मेडिटेशन जरूर करें।

Image credits: pexels

500 में क्लासिक चार्म!चुनें Summer के लिए 1min में रेडी वाली साड़ी

साइज जीरो से +साइज लेडी पर फिट बैठेंगे स्ट्रेचेबल ब्लाउज, 250 में खरीदें ये डिजाइन

5min में लगें परम सुंदरी! तमन्ना की 6 Bun Hairstyle फटाफट बनाएं

CHUBBY गर्ल्स समर में लगेंगी Cool+Cam, चुनें 7 शॉर्ट कुर्ती