Hindi

मोटे पैरों में नहीं जमेगी सलवार! सूट संग चुनें एंब्रॉयडरी पैंट डिजाइन

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट में पहनें पैंट

आप हैवी एंब्रॉयडरी सूट के साथ सलवार के बजाय पैंट पहन सकती हैं। ये दिखने में सोबर लगती हैं और साथ ही मोटे पैरों को स्लिम लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी पैंट डिजाइन

गर्मियों में चिकनकारी सूट का फैशन बढ़ जाता है। सिंपल पैंट साथ में पहनने के बजाय आप चिकनकारी पैंट पहन खुद के लुक को इनहेंस करें। 

Image credits: social media
Hindi

गोटापट्टी संग चमकीला पैंट लुक

आप साटन की कुर्ती के साथ गोटापट्टी लगे चमकीले पैंट सिलवा सकती हैं। प्लेन सूट के साथ ऐसे पैंट ओवरऑल लुक को चमका देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क से सजा एंब्रॉयडरी पैंट

सलवार सूट के साथ फ्लोरल डिजाइन की पेंट खूबसूरत लग रही है। इसमें हल्का जरी वर्क किया गया है जो उसकी खूबसूरती को एनहेंस कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेंस वर्क वाले पैंट

आप चाहे तो सीक्वेंस वर्क वाले भी पेंट बनवा सकती हैं। पैंट के बॉर्डर में हल्का सा वर्क खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली संग पहनें गोटापट्टी धोती-पैंट

आजकल धोती-पैंट का भी चलन बढ़ गया है। स्लिम लुक के लिए अनारकली के साथ भी आप इसे ट्राई कर सकती हैं। धोती पैंट में गोटा पट्टी लगवाना ना भूलें।

Image credits: pinterest

बूढ़ेपन पर लगाइए ब्रेक! 40 के बाद कोलेजन बढ़ाने के 6 असरदार तरीके

500 में क्लासिक चार्म!चुनें Summer के लिए 1min में रेडी वाली साड़ी

साइज जीरो से +साइज लेडी पर फिट बैठेंगे स्ट्रेचेबल ब्लाउज, 250 में खरीदें ये डिजाइन

5min में लगें परम सुंदरी! तमन्ना की 6 Bun Hairstyle फटाफट बनाएं