Hindi

कर्वी फिगर गर्मी में करें फ्लॉन्ट, पहनें Palak Tiwari से 7 हॉटी ड्रेस

Hindi

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस

तपती गर्मी के भी पसीने छूट जाएंगे जब आप पलक तिवारी की इस ड्रेस को रिक्रिएट करेंगी। ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस पार्टी या डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

शॉर्ट ब्लैक ड्रेस

अगर आपका फिगर कर्वी है तो फिर आप पलक के इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। शॉर्ट स्लीवलेस ड्रेस पर प्रिंट का वर्क है और बीच-बीच में पर्ल जोड़ा गया है। इसके साथ आप हिल्स पहन सकती हैं।

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर साटन गाउन

ऑफ शोल्डर साटन गाउन में पलक तिवारी बला की सुंदर लग रही हैं। अगर आपको नाइट की पार्टी में शामिल होना है तो फिर साटन फैब्रिक से इस तरह के गाउन सिलवाएं। 

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

स्लीट कट वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस

टोंड लेंग्स फ्लॉन्ट करने के लिए स्लिट कट ड्रेस परफेक्ट है। वन शोल्डर स्लिट कट ड्रेस आप डे पार्टी या फिर नाइट पार्टी में पहन सकती हैं। 2-3 हजार में सेम पैटर्न की ड्रेस मिल जाएगी। 

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

शॉर्ट रेड ड्रेस

शॉर्ट रेड ड्रेस में आप अपने पिया जी का जिया चुरा सकती हैं। हॉल्टर नेक वाले इस ड्रेस को आप कॉकटेल पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। इसके साथ रेड लिपस्टिक कमाल की लगेगी।

Image credits: Palak Tiwari/instagram
Hindi

स्ट्रैप्स कॉटन प्रिटेंड लॉन्ग ड्रेस

स्ट्रैप्स कॉटन प्रिटेंड लॉन्ग ड्रेस समर के लिए परफेक्ट है। इसे किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। रेगुलर यूज में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 1K में सेम पैटर्न की ड्रेस आ जाएगी।

Image credits: Palak Tiwari/instagram

दुकानदार भी कहेगा- क्या क्लास है ! ₹800 में खरीदें अफगानी कॉटन सूट

सस्ता लहंगा दिखेगा महंगा+स्टाइलिश, खरीद लें 7 नई क्लासी डिजाइन Blouse

Cute लगेंगी Chubby Girls! गृहप्रवेश में पहनें स्वरा से 7 सूट

मोटे पैरों में नहीं जमेगी सलवार! सूट के साथ चुनें एंब्रॉयडरी पैंट के 6 डिजाइन