गर्मियों में सब कूल रहना चाहते हैं। ऐसे आप सॉफ्ट कॉटन साड़ी कैरी कर सकती हैं। मार्केट में कई प्रिंट्स और कलर्स की साड़ियां अवेलेबल है। आप मजेंटा व्हाइट प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: cotton__mulmul__sarees Instagram
Hindi
2. बटिक डिजाइन साड़ी
बटिक डिजाइन की साड़ी भी कई कलर्स में अवेलेबल हैं। ये साड़ियां 300-350 रुपए में मिल जाएगी। इस ब्लू साड़ी में ऑरेंज प्रिंट बहुत ही शानदार दिख रहा है। इसे ऑफिस में पहन सकते हैं।
Image credits: cotton__mulmul__sarees Instagram
Hindi
3. ऑरेंज-व्हाइट प्रिंट साड़ी
ऑरेंज-व्हाइट प्रिंट साड़ी के लिए लेडीज क्रेजी है। ऑरेंज कलर की इस साड़ी में व्हाइट से शानदार फूलों की डिजाइन्स बनाई गई हैं। पल्लू पर बड़ी प्रिंट से डिजाइन बनी है।
Image credits: cotton__mulmul__sarees Instagram
Hindi
4. येलो बाग प्रिंट साड़ी
सबसे ज्यादा डिमांड येलो बाग प्रिंट साड़ी की है। लेडीज इसे खूब पसंद कर रही हैं। पीले रंग की इस साड़ी में काले रंग की छोटी बूटियां बनी हैं। पल्लू पर डार्क रेड से डिजाइन बनी है।
Image credits: cotton__mulmul__sarees Instagram
Hindi
5. बूटी प्रिंट साड़ी
बूटी प्रिंट साड़ी भी ऑफिस गोइंग लेडीज की पहली पसंद है। इस ब्लू कलर की साड़ी में व्हाइट से बूटियां बनी हैं और पल्लू पर क्लासी डिजाइन बना है। ये 350 रुपए में मार्केट में अवेलेबल है।
Image credits: cotton__mulmul__sarees Instagram
Hindi
6.ब्लैक-व्हाइट प्रिंट साड़ी
कई लडीज को ब्लैक-व्हाइट प्रिंट की साड़ी बहुत पसंद आती है। ब्लैक कलर की साड़ी में सफेद रंग से प्रिंट बना है और पल्लू पर हैवी डिजाइन बनी है। इसे ऑफिस में पहन सकते हैं।
Image credits: cotton__mulmul__sarees Instagram
Hindi
7. जिग-जैक प्रिंट साड़ी
जिग-जैक प्रिंट साड़ी सोबर और एलीगेंट लुक देती है। इस तरह की साड़ियां किटी पार्टीज या फिर ऑफिस में भी स्टाइल की जा सकती हैं। ये साड़ी भी 300-350 रुपए में शॉप्स पर मिल जाएगी।