Hindi

फोटोग्राफर होगा स्टाइल का दीवाना, हल्दी के लिए चुनें 7 Orange Suit

Hindi

की-होल मिरर वर्क सूट

साटन सिल्क फैब्रिक में ये पाकिस्तानी पैटर्न की ऑरेंज सूट आपके गोरे रंग पर चार चांद लगा देगी। सूट में खूबसूरत की होल और मिरर वर्क का काम है, जो आपको देगी स्टाइलिश लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ऑरेंज सूट

न्यूली ब्राइड हो या ब्राइड-टू-बी हल्दी में दिखना है सबसे हसीन तो आप इस तरह के हैवी एंब्रॉयडरी वाले ऑरेंज सूट के लिए जा सकती हैं, जो देगी आपको रॉयल ब्यूटी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग लेंथ पाकिस्तानी सूट

पाकिस्तानी ड्रामा ही नहीं पाकिस्तानी सूट ने आजकल सोशल मीडिया तहलका मचाया है और ये ऑरेंज कलर में लॉन्ग लेंथ वाली पाकिस्तानी सूट शादी में देगी ग्लैम और टॉल लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज कलर गरारा सूट

गरारा सूट का ट्रेंड मार्केट में काफी ज्यादा है, अगर आप शादी फंक्शन के लिए सूट देख रही हैं, तो इस तरह के हैवी एंब्रॉयडरी वाले टॉप और नेट गरारा सूट ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑरेंज कलर शरारा सूट

ऑरेंज कलर में कई ट्रेंडी सूट के ऑप्शन मिल जाएंगे, ऐसे में शादी के लिए हैवी एथनिक लुक चाहिए तो आप इस तरह के ऑरेंज कलर के शरारा सूट के लिए भी जा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटापट्टी अनारकली सूट

सूट हो या फिर साड़ी आजकल गोटापट्टी वर्क काफी ज्यादा ट्रेंड में है, ऐसे में अगर आपको शादी में चाहिए ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक तो इस तरह के गोटापट्टी अनारकली सूट ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी पटियाला सूट

ऑरेंज कलर में हल्दी के लिए आउटफिट नहीं ले रही हें, तो कोई बात नहीं आप इसे अपनी शादी के मेन फंक्शन के लिए ले सकती हैं। हैवी एंंब्रॉयडरी वाली ये पटियाला सूट पहनने के बाद खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest

36 में 26 का फिगर! Vaani Kapoor से 7 ब्लाउज में देंगे कर्व्स

पिया की बेसब्री के टूट जाएंगे बांध! 5 रंग के कपड़ों में लगाएं रेड लिपिस्टिक

350 में मिल जाएगी मुलायम Cotton Sarees, पहनते ही फील होगा रिलैक्स+Cool

2.5 मी. ब्रोकेड फैब्रिक से बनवा लें ट्रेंडी स्कर्ट, मिलेगा लहंगे वाला हैवी लुक