आजकल कटवर्क बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आपको बाजार में सिंपल कटवर्क एम्ब्रॉयडरी पैडेड ब्लाउज मिल जाएंगे। ये पहनने के बाद बेहद खूबसूरत रहते हैं और ट्रेडिशनल लुक देते हैं।
बेहद ही सिंपल स्टाइल चाहती हैं तो प्लेन में ऐसे डिजाइन चुनें, जिनमें सिर्फ बॉर्डर हाईलाइट हो। इसपर खूबसूरत हैंडप्रिंट किया गया है। ये ब्लाउज, प्लेन साड़ी के साथ बहुत अच्छा दिखेगा।
आप सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ ऐसा शानदान प्रिंडेट सेमी स्लीव पैडेड ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें डीप नेकलाइन चुनेंगी तो रूप-रंग निखरकर आएगा। संग में आप हेमलाइन को इन्फिनिटी स्टाइल दें।
थ्री-फॉर्थ स्लीव्स में आप इस तरह का फैंसी जिग-जैग डोरी सिल्क ब्लाउज चुनें। ऐसे डिजाइन आप अपनी पर्सनल क्रिएटिविटी के साथ कस्टमाइज कराएं। पहनने के बाद ये आपको खूब डिजाइनर लुक देगा।
नूडल स्ट्रैप की जगह आप ऐसे ब्रॉड स्ट्रैप में पाइनिंग वर्क प्लेन पैडेड ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन डीप रखें। इसके साथ आप ब्लैक या वाइट साड़ी वियर कर सकती हैं।
नेट फैब्रिक और सितारा एंब्रायडरी के साथ आप ऐसा कॉर्सेट स्टाइल पैडेड ब्लाउज भी चुन सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा। इसे पहनकर आपको बहुत ही फैंसी और पार्टी वाइब आएगी।
हटकर और कुछ डिफरेंट डिजाइन चाहिए तो इस डबल स्ट्रैप वीनेक पैडेड ब्लाउज को देखें। इस तरह का फैंसी ब्लाउज जब आप तन पर डालेंगी तो आपका रूप और रंग दोनों निखर जाएगा।