Bralette लगता है बोल्ड? तो हैवी ब्रेस्ट पर पहनें 7 Padded Blouse
Other Lifestyle Apr 09 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कटवर्क पैडेट ब्लाउज डिजाइन
आजकल कटवर्क बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आपको बाजार में सिंपल कटवर्क एम्ब्रॉयडरी पैडेड ब्लाउज मिल जाएंगे। ये पहनने के बाद बेहद खूबसूरत रहते हैं और ट्रेडिशनल लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड पट्टी पैडेड ब्लाउज
बेहद ही सिंपल स्टाइल चाहती हैं तो प्लेन में ऐसे डिजाइन चुनें, जिनमें सिर्फ बॉर्डर हाईलाइट हो। इसपर खूबसूरत हैंडप्रिंट किया गया है। ये ब्लाउज, प्लेन साड़ी के साथ बहुत अच्छा दिखेगा।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंडेट सेमी स्लीव पैडेड ब्लाउज
आप सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ ऐसा शानदान प्रिंडेट सेमी स्लीव पैडेड ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें डीप नेकलाइन चुनेंगी तो रूप-रंग निखरकर आएगा। संग में आप हेमलाइन को इन्फिनिटी स्टाइल दें।
Image credits: pinterest
Hindi
जिग-जैग डोरी सिल्क ब्लाउज
थ्री-फॉर्थ स्लीव्स में आप इस तरह का फैंसी जिग-जैग डोरी सिल्क ब्लाउज चुनें। ऐसे डिजाइन आप अपनी पर्सनल क्रिएटिविटी के साथ कस्टमाइज कराएं। पहनने के बाद ये आपको खूब डिजाइनर लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
पाइनिंग वर्क प्लेन पैडेड ब्लाउज
नूडल स्ट्रैप की जगह आप ऐसे ब्रॉड स्ट्रैप में पाइनिंग वर्क प्लेन पैडेड ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन डीप रखें। इसके साथ आप ब्लैक या वाइट साड़ी वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉर्सेट स्टाइल पैडेड ब्लाउज
नेट फैब्रिक और सितारा एंब्रायडरी के साथ आप ऐसा कॉर्सेट स्टाइल पैडेड ब्लाउज भी चुन सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा। इसे पहनकर आपको बहुत ही फैंसी और पार्टी वाइब आएगी।
Image credits: instagram
Hindi
डबल स्ट्रैप वीनेक पैडेड ब्लाउज
हटकर और कुछ डिफरेंट डिजाइन चाहिए तो इस डबल स्ट्रैप वीनेक पैडेड ब्लाउज को देखें। इस तरह का फैंसी ब्लाउज जब आप तन पर डालेंगी तो आपका रूप और रंग दोनों निखर जाएगा।