अगर आपका वजन अधिक है और साड़ी पहनने से परहेज करती हैं तो आपको समीरा रेड्डी के साड़ी लुक रीक्रिएट करने चाहिए। आप फ्लोरल डिजाइन के बॉर्डर से सजी ब्लू जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं।
अगर किसी पूजा में शामिल होने जा रही है तो सिल्क की हल्की साड़ियां चुनें। साड़ियों में प्रिंटेड श्लोक आपकी खूबसूरती बढ़ा देंगे।
अपनी अलमारी में बनारसी साड़ी जरूर रखें। चौड़े बॉर्डर की बनारसी साड़ी खास मौके में आपको चमक देंगी।
गर्मी के मौसम में खुद को सिजलिंग लुक देना है तो फ्लोरल प्रिंट की हल्की साड़ियां पहन सकती हैं। इसके साथ आप ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज कैरी करें।
गर्मी के मौसम में पीच कलर की साड़ियां सोबर लुक देती हैं। आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ी पहन सकती हैं।
पार्टी वियर के लिए सीक्वेंस साड़ी पहन खुद को सजा लें। डार्क कलर के बजाय आपको हल्की शेडेड साड़ी पहननी चाहिए।