खुलेपन के एहसास संग मिलेगा फैंसी लुक,ब्लाउज में चुनें Back Bow Design
Hindi

खुलेपन के एहसास संग मिलेगा फैंसी लुक,ब्लाउज में चुनें Back Bow Design

बो लुक  रफल ब्लाउज
Hindi

बो लुक रफल ब्लाउज

अगर आपने सिंपल रफल ब्लाउज पहना है तो ब्लाउज के बैक में बो डिजाइन क्रिएट कराएं। ये दिखने में बेहद गॉर्जियस लगेगा। आप इसे लहंगे या साड़ी दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Social media
डोरी वाले ब्लाउज में नॉट लुक
Hindi

डोरी वाले ब्लाउज में नॉट लुक

डोरी वाले ब्लाउज में भी नॉट या बो लुक क्रिएट कराया जा सकता है। आप बनारसी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Social media
बनवाएं फैंसी सिल्क ब्लाउज
Hindi

बनवाएं फैंसी सिल्क ब्लाउज

सिल्क ब्लाउज के बैक में नॉट या बो लगवाकर उसे खास बनाया जा सकता है। सिंपल ब्लाउज की अपेक्षा ऐसे ब्लाउज दिखने में रॉयल लुक देते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

लीफ डिजाइन में बो नॉट

आप ग्रे कलर के ब्लाउज के बैक में लीफ डिजाइन बनवाएं और नीचे बो डिजाइन क्रिएट कराएं। 

Image credits: Social media
Hindi

टैशल ब्लाउज में बो लुक

टैशल वाले ब्लाउज भी इन दिनों खूब चलने में है। अपने ब्लाउज के साथ फैंसी डिज़ाइन बनवाकर लोगों से तारीफें पाएं। 

Image credits: Social media
Hindi

नेट के ब्लाउज में बो डिजाइन

आप नेट के ब्लाउज में बो डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए आपको टेलर को अलग से कपड़ा देना पड़ेगा।

Image credits: Social media

सखियों के बीच होंगे चर्चे, गर्मी में Cool Look के लिए पहनें फर्शी सलवार सूट

मोटी नहीं खाते-पीते घर की लगेंगी बहू! चुनें Sameera Reddy सी 6 साड़ी

महकेगा तन-बदन ! सुहागरात पर Nora से Blouse पहन बढ़ाएं हुस्न की चमक

Bralette लगता है बोल्ड? तो हैवी ब्रेस्ट पर पहनें 7 Padded Blouse