अगर आपने सिंपल रफल ब्लाउज पहना है तो ब्लाउज के बैक में बो डिजाइन क्रिएट कराएं। ये दिखने में बेहद गॉर्जियस लगेगा। आप इसे लहंगे या साड़ी दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।
डोरी वाले ब्लाउज में भी नॉट या बो लुक क्रिएट कराया जा सकता है। आप बनारसी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
सिल्क ब्लाउज के बैक में नॉट या बो लगवाकर उसे खास बनाया जा सकता है। सिंपल ब्लाउज की अपेक्षा ऐसे ब्लाउज दिखने में रॉयल लुक देते हैं।
आप ग्रे कलर के ब्लाउज के बैक में लीफ डिजाइन बनवाएं और नीचे बो डिजाइन क्रिएट कराएं।
टैशल वाले ब्लाउज भी इन दिनों खूब चलने में है। अपने ब्लाउज के साथ फैंसी डिज़ाइन बनवाकर लोगों से तारीफें पाएं।
आप नेट के ब्लाउज में बो डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए आपको टेलर को अलग से कपड़ा देना पड़ेगा।