खुलेपन के एहसास संग मिलेगा फैंसी लुक,ब्लाउज में चुनें Back Bow Design
Other Lifestyle Apr 09 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
बो लुक रफल ब्लाउज
अगर आपने सिंपल रफल ब्लाउज पहना है तो ब्लाउज के बैक में बो डिजाइन क्रिएट कराएं। ये दिखने में बेहद गॉर्जियस लगेगा। आप इसे लहंगे या साड़ी दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
डोरी वाले ब्लाउज में नॉट लुक
डोरी वाले ब्लाउज में भी नॉट या बो लुक क्रिएट कराया जा सकता है। आप बनारसी साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
बनवाएं फैंसी सिल्क ब्लाउज
सिल्क ब्लाउज के बैक में नॉट या बो लगवाकर उसे खास बनाया जा सकता है। सिंपल ब्लाउज की अपेक्षा ऐसे ब्लाउज दिखने में रॉयल लुक देते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
लीफ डिजाइन में बो नॉट
आप ग्रे कलर के ब्लाउज के बैक में लीफ डिजाइन बनवाएं और नीचे बो डिजाइन क्रिएट कराएं।
Image credits: Social media
Hindi
टैशल ब्लाउज में बो लुक
टैशल वाले ब्लाउज भी इन दिनों खूब चलने में है। अपने ब्लाउज के साथ फैंसी डिज़ाइन बनवाकर लोगों से तारीफें पाएं।
Image credits: Social media
Hindi
नेट के ब्लाउज में बो डिजाइन
आप नेट के ब्लाउज में बो डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए आपको टेलर को अलग से कपड़ा देना पड़ेगा।