Uyi Amma कहेंगे सब ! 50+ वुमन रवीना टंडन सी साड़ी पहन दिखें जवां
Hindi

Uyi Amma कहेंगे सब ! 50+ वुमन रवीना टंडन सी साड़ी पहन दिखें जवां

रेड साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

रेड साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन

रेड साड़ी में रवीना टंडन कमाल लग रही हैं। आप भी पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
गोल्डन सिल्क साड़ी
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

शादी-ब्याह में सिल्क साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप भी ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो रवीना से इंस्पिरेशन लें। ऐसी गोल्डन साड़ी आपको 3-4 हजार रुपए के बीच आराम से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
बूटी वर्क मस्टर्ड कलर साड़ी
Hindi

बूटी वर्क मस्टर्ड कलर साड़ी

बूटी वर्क साड़ी हल्की होकर भी शानदार लुक देती है। आप 1500 रुपए तक ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। रवीना ने मैचिंग ब्लाउज और ग्रीन स्टोन चोकर नेकलेस संग इसे स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी न्यू डिजाइन

रवीना टंडन की कॉटन साड़ी हल्की होकर भी क्लासी लग रही है। आप भी ऐसी मिलती-जुलती ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीद सकती हैं। साथ में राउंड नेक ब्लाउज खूबसूरती बढ़ाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी कम पैसों में क्लासी लुक देती है। आप आउटिंग या फिर छोटे-मोटे फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग ब्लाउज और बेल्ट कैरी करना न भूलें। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर नेट साड़ी

3 हजार के बजट में रवीना सी सिल्वर नेट साड़ी मिल जाएगी। जो पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज और वाइब्रेंट मेकअप चुना है, आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

1000 रु तक रवीना सी रेडी टू वियर प्रिंटेड साड़ी की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। ये ऑफिस से लेकर कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग टीमअप करें।

Image credits: Instagram

खुलेपन के एहसास संग मिलेगा फैंसी लुक, ब्लाउज में चुनें 6 Back Bow Design

सखियों के बीच होंगे चर्चे, गर्मी में Cool Look के लिए पहनें फर्शी सलवार सूट

मोटी नहीं खाते-पीते घर की लगेंगी बहू! चुनें Sameera Reddy सी 6 साड़ी

महकेगा तन-बदन ! सुहागरात पर Nora से Blouse पहन बढ़ाएं हुस्न की चमक