बच्चे के लाल रंग के टिफिन बॉक्स बैग से आप वॉटरमेलन स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको कलरफुल एक्रेलिक क्राफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप एक्रेलिक फैब्रिक के पसंदीदा शेड खरीद कर बैग को सजा सकती हैं। बच्चे की भी पूरी मदद लें।
आप ऑरेंज कलर बैग में एक्रेलिक फैब्रिक से फेस डिजाइन क्रिएट कर बैग को नया लुक दे सकते हैं।
आप एक्रेलिक फैब्रिक की बटरफ्लाई डिजाइन में कटिंग कर दें। फिर बच्चे को ग्लू से चिपकाने के लिए कहें।
बैग में फिश क्रिएट करना का आइडिया भी जबरदस्त है। आप बच्चे को यूनिक डिजाइन कटआउट दें और उनसे अमेजिंग डिजाइन क्रिएट कराएं।