बैसाखी में दिल में बिठा लेंगे पिया, पहनें आयशा टाकिया से पटियाला सूट
Hindi

बैसाखी में दिल में बिठा लेंगे पिया, पहनें आयशा टाकिया से पटियाला सूट

बैसाखी पर पहनें कॉटन पटियाला सूट
Hindi

बैसाखी पर पहनें कॉटन पटियाला सूट

बैसाखी पर आप पंजाबी कुड़ी लगना चाहती हैं, तो आयशा टाकिया की तरह कॉटन पटियाला सूट कैरी करें। उन्होंने ग्रीन प्रिंटेड कॉटन सलवार के साथ ब्लू एल्बो स्लीव्स शॉर्ट कुर्ता पहना है।

Image credits: Pinterest@indiabazaaronline
प्रिंटेड कॉटन पटियाला सूट
Hindi

प्रिंटेड कॉटन पटियाला सूट

मस्टर्ड येलो कलर के बेस में आप प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ता पहन सकती है। जिसमें पिंक कलर की बॉर्डर दी हुई है। इसके साथ पिंक कलर की कॉटन की प्रिंटेड सलवार पहनें।

Image credits: Pinterest@Srinivas Reddy
बेबी पिंक प्लेन+प्रिंटेड पटियाला सूट
Hindi

बेबी पिंक प्लेन+प्रिंटेड पटियाला सूट

बेबी पिंक कलर भी बैसाखी पर आपको एकदम क्यूट लुक देगा। आप प्लेन एल्बो स्लीव्स कुर्ता बनवा सकती है। इसके साथ व्हाइट बेस में पिंक फ्लोरल प्रिंट पटियाला सलवार बनाएं।

Image credits: Pinterest@
Hindi

पोल्का डॉट पटियाला सलवार

पिंक कलर के बेस में व्हाइट कलर की पोल्का डॉट सलवार भी आप चुन सकती हैं। इसके साथ चैक्स पैटर्न वाला प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ता और पिंक कलर की ही चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest@sareeka.com
Hindi

नियॉन ग्रीन कलर पटियाला सूट

नियॉन ग्रीन कलर बैसाखी पर आपको पिया के मन की रानी बना देगा। आप ब्राउन कलर का प्रिंटेड पटियाला सलवार पहनें। उसके साथ नियॉन ग्रीन कलर का कुर्ता पहने, जिसमें ब्राउन नेकलाइन दी है।

Image credits: Pinterest@WordPress
Hindi

धोती स्टाइल पटियाला सलवार

बैसाखी पर कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप धोती स्टाइल पटियाला सलवार बना सकते हैं। इसमें मोहरी की जगह पॉइंटेड डिजाइन दिया रहता है। इसके साथ फ्रंट स्लिट ग्रीन कुर्ता पहनें।

Image credits: Pinterest@indiabazaaronline
Hindi

पिंक+ब्लैक पटियाला सूट डिजाइन

ब्लैक कलर की प्रिंटेड धोती स्टाइल पटियाला सलवार के साथ आप कंट्रास्ट में पिंक कलर का कुर्ता बनवाएं। जिसमें मल्टी कलर बॉर्डर दी हुई है। 

Image credits: Pinterest@indiabazaaronline

बिटिया लगेगी खरा सोना! टीनएज में पहनाएं Sonakshi Sinha से Suit

बच्चे के टिफिन बॉक्स बैग में दिखेगी फुल क्रिएटिविटी, Try करें 5 DIY टिप्स

रंगीन माहौल में भरें सादगी! ऑफिस में पहनें White Printed Saree

Uyi Amma कहेंगे सब ! 50+ वुमन रवीना टंडन सी साड़ी पहन दिखें जवां