Sonal से इंस्पायर्ड 7 साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो, सुहाग की रात बनेगी खास
Hindi

Sonal से इंस्पायर्ड 7 साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो, सुहाग की रात बनेगी खास

डीप यू नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

डीप यू नेकलाइन ब्लाउज

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ सोनल ने डीप यू नेकलाइन ब्लाउज पहना है। जो काफी बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। शादी के बाद आप सेम पैटर्न के साड़ी और ब्लाउज कैरी करके पिया का चैन उड़ा दें।

Image credits: instagram
गोल्डन सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज

क्लीवेज को अगर फ्लॉन्ट करना है तो सोनल की तरह डीप नेकवाले ब्लाउज को टेलर से बनवाएं। ब्रालेट गोल्डन ब्लाउज के साथ सोनल ने नेट की साड़ी पहनी है। 

Image credits: Instagram
स्क्वायर पर्ल एंड सीक्वेंस वर्क ब्लाउज विद पेस्टल साड़ी
Hindi

स्क्वायर पर्ल एंड सीक्वेंस वर्क ब्लाउज विद पेस्टल साड़ी

पेस्टल कलर की साड़ी के साथ सोनल ने स्ट्रैप्स स्क्वायर नेक वाला ब्लाउज पहना है। पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। इसके साथ गले में चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज विद व्हाइट साड़ी

थ्रेड वर्क से सजे व्हाइट शीयर साड़ी के सात सोनल ने फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहना है। चोलीकट ब्लाउज का अपर पार्ट काफी ओपन रखा गया है। टेलर से आप सेम पैटर्न डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

पेस्टल कलर के ऑर्गेंजा साड़ी पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। डीप U शेप ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी पहना है। पर्ल चोकर के साथ सोनल ने इसे स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन वर्क ब्लाउज विद रफल साड़ी

सोनल ने स्टोन वर्क से सजा ब्लाउज पहना है और उसके साथ प्लेन रफल साड़ी कैरी किया है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रफल साड़ी फ्यूजन लुक क्रिएट कर रही है। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

बैसाखी में दिल में बिठा लेंगे पिया, पहनें आयशा टाकिया से कॉटन पटियाला सूट

बिटिया लगेगी खरा सोना! टीनएज में पहनाएं Sonakshi Sinha से Suit

बच्चे के टिफिन बॉक्स बैग में दिखेगी फुल क्रिएटिविटी, Try करें 5 DIY टिप्स

रंगीन माहौल में भरें सादगी! ऑफिस में पहनें White Printed Saree