ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ सोनल ने डीप यू नेकलाइन ब्लाउज पहना है। जो काफी बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। शादी के बाद आप सेम पैटर्न के साड़ी और ब्लाउज कैरी करके पिया का चैन उड़ा दें।
क्लीवेज को अगर फ्लॉन्ट करना है तो सोनल की तरह डीप नेकवाले ब्लाउज को टेलर से बनवाएं। ब्रालेट गोल्डन ब्लाउज के साथ सोनल ने नेट की साड़ी पहनी है।
पेस्टल कलर की साड़ी के साथ सोनल ने स्ट्रैप्स स्क्वायर नेक वाला ब्लाउज पहना है। पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। इसके साथ गले में चोकर स्टाइल कर सकती हैं।
थ्रेड वर्क से सजे व्हाइट शीयर साड़ी के सात सोनल ने फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहना है। चोलीकट ब्लाउज का अपर पार्ट काफी ओपन रखा गया है। टेलर से आप सेम पैटर्न डिजाइन सिलवा सकती हैं।
पेस्टल कलर के ऑर्गेंजा साड़ी पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। डीप U शेप ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी पहना है। पर्ल चोकर के साथ सोनल ने इसे स्टाइल किया है।
सोनल ने स्टोन वर्क से सजा ब्लाउज पहना है और उसके साथ प्लेन रफल साड़ी कैरी किया है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रफल साड़ी फ्यूजन लुक क्रिएट कर रही है। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।