Hindi

सलवार नहीं पहनें ढीले धोती-पैंट, अनारकली की बढ़ जाएगी शान

Hindi

गोटापट्टी धोती संग एंब्रॉयडरी अनारकली

अनारकली के साथ सलवार या पैंट पहनने के बजाय आप धोती-पैंट पहन खुद को निखार सकती हैं। सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी लुक चुनें।

Image credits: social media
Hindi

वी नेक अनारकली संग धोती पैंट

आप लहरिया प्रिंट के शॉर्ट अनारकली सूट के साथ धोती पैंट पहन सकती हैं। साथ में सिल्वर या गोल्ड गोटा पट्टी लगवाना ना भूलें। इससे कम कीमत में आपको रॉयल लुक मिलेगा। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्क अनारकली प्लेन धोती पैंट

अगर पार्टी वियर के लिए सूट खरीद रही हैं तो सिल्क के अनारकली सूट खरीदें, जिसमें आप प्लेन धोती पैंट पहन कर भी जम जाएंगी। सूट के बॉटम में सीक्वेंट वर्क ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शॉर्ट अनारकली धोती पैंट सेट

फ्लोरल प्रिंट से लेकर लहरिया प्रिंट की कुर्तियां गर्मियों में खूब छा जाती हैं। 3/4 स्लीव के अनारकली सूट के साथ गोटा पट्टी लगा धोती-पैंट वियर कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कॉटन अनारकली धोती पैंट

गर्मियों में कॉटन सूट की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। आप शॉर्ट अनारकली के साथ लेस वाला धोती पैंट वियर करें। 

Image credits: social media
Hindi

अंगरखा कुर्ती के साथ धोती पैंट

अंगरखा कुर्ती आपके स्टाइल को जरा हटकर दिखती है। इसके साथ भी आप सेम फैब्रिक के प्रिंटेड धोती पैंट पहन सकती हैं।

Image credits: social media

IPL मैच देखने जाएं, तो पहन जाएं Jasmin Walia सी बॉडीकॉन ड्रेस, कैमरामैन भी करेगा फोकस

Sonal Chauhan से इंस्पायर्ड 7 साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो, सुहाग की रात बनेगी खास

बैसाखी में दिल में बिठा लेंगे पिया, पहनें आयशा टाकिया से कॉटन पटियाला सूट

बिटिया लगेगी खरा सोना! टीनएज में पहनाएं Sonakshi Sinha से Suit