लगेंगी No.1 पंजाबन+पटोला, बैसाखी के लिए खरीदें 7 फैन्सी पटियाला सूट
Other Lifestyle Apr 10 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. हैवी जरी वर्क सूट
बैसाखी में खुद को सबसे अलग दिखाना है तो तुरंत फैन्सी पटियाला सूट खरीद लें। आप हैवी जरी वर्क वाला कुर्ता प्लेन पटियाला सलवार के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक कमाल लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
2. हैवी योक वाला सूट
बैसाखी के लिए सिल्क का हैवी योक वाला पटियाला सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। हल्के पीले रंग के इस सूट के बॉटम में मजेंटा कलर की बॉर्डर जरी पट्टी के साथ लगी है। ये सूट भी शानदार लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
3. गोटा पत्ती सूट
आप गोटा पत्ती वर्क वाला सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट के कुर्ते में सिल्वर गोटा पत्ती से शानदार डिजाइन बनी हैं। कुर्ते पर हैवी बॉर्डर भी लगी हैं। ये भी एलीगेंट लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
4. गोल्डन वर्क सूट
बैसाखी पर आप गोल्डन वर्क वाला पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं। काले रंग के इस सूट में गोल-गोल गोल्डन डिजाइन्स बनी हैं। साथ ही लाइट ग्रीन कलर का पटियाला इसपर जबरदस्त मैच कर रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
5. मल्टी कलर सूट
बैसाखी पर ज्यादातर लेडीज मल्टी कलर फैन्सी पटियाला सूट पहनना पसंद करती हैं। आप भी ऐसा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप पूरी महफिल में छा जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
6. हैवी प्रिंटेड सूट
कई लेडीज हैवी प्रिंटेड पटियाला सूट भी पसंद करती हैं। आप पर्पल गोल्डन प्रिंट वाले कुर्ता के साथ हैवी ग्रीन कलर का पटियाला स्टाइल कर सकती हैं। ये पहनकर आप सबसे अलग दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
7. मेटैलिक कढ़ाई वर्क सूट
मेटैलिक कढ़ाई वर्क पटियाला सूट इस बैसाखी सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। डार्क मजेंटा कलर के कुर्ते में मेटैलिक धागों से बेल-बूटियां बनाई गई हैं। ये पहन आपका लुक सबसे डिफरेंट दिखेगा।