वोट्टी लगेगी पटाखा! बैसाखी पर दिलाएं Shehnaaz Gill से पंजाबी पटियाला
Hindi

वोट्टी लगेगी पटाखा! बैसाखी पर दिलाएं Shehnaaz Gill से पंजाबी पटियाला

शहनाज गिल के लेटेस्ट पटियाला सूट
Hindi

शहनाज गिल के लेटेस्ट पटियाला सूट

शहनाज गिल के बेस्ट पटियाला सूट देखें! मिसमैच से लेकर जरी वर्क तक, हर लुक है खास। इस बैसाखी, आप भी दिखें पंजाबी पटाखा!

Image credits: instagram
मिसमैच पटियाला सलवार सूट
Hindi

मिसमैच पटियाला सलवार सूट

शहनाज गिल का ये मिसमैच पटियाला सलवार सूट शानदार लग रहा है। प्लेन कुर्ती के साथ जरी वर्क पटियाला और बनारसी दुपट्टा कमाल का कॉम्बो है। ऐसे सूट परांदा हेयर स्टाइल संग कमाल लगेंगे।

Image credits: instagram
सितारा एंब्रायडरी येलो पटियाला सूट
Hindi

सितारा एंब्रायडरी येलो पटियाला सूट

शिफॉन फैब्रिक में इस तरह का लाइटवेट सितारा एंब्रायडरी येलो पटियाला सूट बेस्ट लगेगा। इसे आप आंख बंद करके बैसाखी पर स्टनिंग लुक के लिए वियर कर सकती हैं। संग में हैवी इयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा बॉर्डर आइवरी पटियाला सूट

आइवरी कलर, समर सीजन के लिए बेस्ट चॉइस है। शहनाज गिल के इस गोटा बॉर्डर आइवरी पटियाला सूट से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। इसकी शॉर्ट कुर्ती में सितारे जड़े हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क हैवी पटियाला सूट

फिरन स्टाइल कुर्ती के साथ भी पटियाला सलवार का कॉम्बो कमाल है। आप शहनाज की तरह ऐसा गोल्डन जरी वर्क हैवी पटियाला सूट भी चुन सकती हैं। इसके साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा खूब मैच होगा।

Image credits: instagram
Hindi

सलमा-सितारा वर्क पटियाला सूट

इस सादगी भरे सूट में शहनाज डीसेंट लग रही हैं। आप पसंदीदा कलर में ऐसा सलमा-सितारा वर्क पटियाला सूट बनवा सकती हैं। इसे बॉर्डर एंब्रायडरी में यूज करें। साथ में सिल्क दुपट्टा लें।

Image credits: insta- shehnaazgill

ना उलझेंगे ना बिखरेंगे बाल रहेंगे सेट, गर्मी में साड़ी पर बनाएं 8 Hairstyle

लगेंगी No.1 पंजाबन+पटोला, बैसाखी के लिए खरीदें 7 फैन्सी पटियाला सूट

मस्तानी चाल पर पड़ोसी होंगे दीवाने, पहनें सोनल चौहान से 7 सलवार सूट+ दुपट्टा

बैसाखी पर छोरे करेंगे तारीफ ! चुनें पठानी सलवार सूट के डिजाइन