अपनी अलमारी में या ब्रोकेड सिल्क के वी नेक ब्लाउज रखें। स्लीवलेस ब्लाउज गर्मियों में काफी खुला-खुला महसूस कराते हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप कोई भी सिंपल साड़ी पहन सकती हैं।
सीक्वेन वर्क वाले ब्लाउज भारी हो या हल्की, किसी भी साड़ी पर परफेक्ट मैच देंगे। गोल्डन ब्लाउज ज्यादातर साड़ियों के साथ मैच कर जाते हैं।
अगर आप सिंपल ब्लाउज बनवा रही हैं और परफेक्ट फिटिंग चाहती हैं तो पैडेड ब्लाउज बनवाएं। इन्हें बनवाने में ज्यादा खर्च नहीं आएगा।
ब्लाउज में यूनिक डिजाइन चाहती हैं तो भी वी नेकलाइन में गोटापट्टी लगवा सकती हैं। साफ कंट्रास्ट साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन चमक जाएं।
डीप वीनेक ब्लाउज भी आजकल खूब चलन में हैं। कॉटन के पैडेड फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज आपकी सिंपल सी काया को बदल कर रख देंगे। कॉटन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज ट्राई करके देखें।
फ्लोरल डिजाइन के गोटा पट्टी लगे ब्लाउज भी देखने में खूबसूरत लगेंगे। ऐसे ब्लाउज में नेट के नीचे कॉटन अस्तर लगवाकर ब्लाउज बनवाएं।