Hindi

फिल्मी लुक+बजट स्टाइल ! ₹1500 में रिक्रिएट करें Kajol के Saree Looks

Hindi

काजोल साड़ी लुक्स

भारी साड़ी हर कोई पहनता है लेकिन आप कुछ लाइटवेट और स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो 1500 रुपए के अंदर काजोल के साड़ी लुक्स रिक्रिएट कर गॉर्जियस डीवा लग सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

2 शेड साड़ी

लेस बॉर्डर के साथ टू शेड पर काजोल की साड़ी कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। आप इसे सीक्वेन ब्लाउज और नेकलेस संग हैवी बना सकती है। बाजार में 1000 रु तक ये मिल जाएगी।

Image credits: Facebook
Hindi

पिंक साड़ी की डिजाइन

फ्यूशिया कलर कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। काजोल ने थ्रेड वर्क पिंक साड़ी को मैचिंग ब्लाउज औऱ मिनिमल ज्वेलरी संग स्टाइल किया है जो वाकई डिसेंट लुक दे रही है। 

Image credits: Facebook
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साटन साड़ी

1500 रु की रेंज में फ्लोरल साटन साड़ी वॉर्डरोब में शामिल करें। ये फैशन इंहेंस करने के साथ बहुत क्लासी लगती है। अगर आप कुछ लाइटवेट लेकिन मॉर्डन ढूंढ रही हैं तो इसे चूज करें।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। आप सोबर बनारसी साड़ी की डिजाइन हैवी ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मिनिमल मेकअप और भी प्यारा लगेगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल ग्रीन साड़ी की डिजाइन

ऑफिस जाती हैं तो प्लेन पैटर्न पर सिल्क ग्रीन साड़ी चुनें। ये 1500 रुपए तक मिल जाएगी। आप इसे हैवी वर्क या फिर कंट्रास्ट कलर ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर हसीन लगेंगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

टिश्यू कॉटन साड़ी

गर्मियों में हल्की साड़ी ज्यादा पसंद की जाती है। काजोल ने टिश्यू कॉटन साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और ग्रीन स्टोन नेकलेस संग पहना है जो वाकई बहुत शानदार लुक दे रही है। 

Image credits: Facebook

देवर की बारात में होंगे भाभी के ठाठ, चबी वूमेन पहनें दिव्यांका त्रिपाठी से लहंगे

छोटे बाल 5Min में लगेंगे लंबे! बैसाखी पर बनाएं 7 Paranda Hairstyles

अगर आप भी नहीं पहनती शॉर्ट ड्रेस, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट

गर्मियों में फील करेंगी खुला-खुला, चुनें 6 फैंसी स्लीवलेस वीनेक ब्लाउज