भारी साड़ी हर कोई पहनता है लेकिन आप कुछ लाइटवेट और स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो 1500 रुपए के अंदर काजोल के साड़ी लुक्स रिक्रिएट कर गॉर्जियस डीवा लग सकती हैं।
लेस बॉर्डर के साथ टू शेड पर काजोल की साड़ी कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट है। आप इसे सीक्वेन ब्लाउज और नेकलेस संग हैवी बना सकती है। बाजार में 1000 रु तक ये मिल जाएगी।
फ्यूशिया कलर कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। काजोल ने थ्रेड वर्क पिंक साड़ी को मैचिंग ब्लाउज औऱ मिनिमल ज्वेलरी संग स्टाइल किया है जो वाकई डिसेंट लुक दे रही है।
1500 रु की रेंज में फ्लोरल साटन साड़ी वॉर्डरोब में शामिल करें। ये फैशन इंहेंस करने के साथ बहुत क्लासी लगती है। अगर आप कुछ लाइटवेट लेकिन मॉर्डन ढूंढ रही हैं तो इसे चूज करें।
बनारसी साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। आप सोबर बनारसी साड़ी की डिजाइन हैवी ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मिनिमल मेकअप और भी प्यारा लगेगा।
ऑफिस जाती हैं तो प्लेन पैटर्न पर सिल्क ग्रीन साड़ी चुनें। ये 1500 रुपए तक मिल जाएगी। आप इसे हैवी वर्क या फिर कंट्रास्ट कलर ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर हसीन लगेंगी।
गर्मियों में हल्की साड़ी ज्यादा पसंद की जाती है। काजोल ने टिश्यू कॉटन साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और ग्रीन स्टोन नेकलेस संग पहना है जो वाकई बहुत शानदार लुक दे रही है।