Hindi

देवर की बारात में होंगे भाभी के ठाठ, पहनें दिव्यांका त्रिपाठी से लहंगे

Hindi

दिव्यांका त्रिपाठी के लहंगा लुक्स

दिव्यांका त्रिपाठी लहंगे में बहुत खूबसूरत लगती हैं। चबी होने के बाद भी वह बेहतरीन ढंग से लहंगे को कैरी करती है। आप भी उनकी तरह फ्लेयर लहंगे के साथ फ्रंट स्लिट लॉन्ग ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

बनारसी लहंगा करें ट्राई

बनारसी लहंगा बहुत ही ग्रेसफुल और रॉयल लगता है। आप रेड और गोल्डन जरी वर्क किया हुआ बनारसी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डबल लेयर वाला ब्लाउज और फ्री हैंड चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

बॉडी कवर लहंगा लुक

दिव्यांका त्रिपाठी की तरह आप अपने टमी फैट को छुपाना चाहती हैं, तो इस तरीके का हाई वेस्ट लहंगा पहन सकती हैं। जिसके साथ लॉन्ग ब्लाउज है और इसे फुल स्लीव्स पैटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

गरारा कुर्ता सेट

कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप छोटे ब्लाउज की जगह घेरदार गरारे के साथ शॉर्ट कुर्ता कैरी करें। जिसके ऊपर खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

सीक्वेंस लहंगा करें ट्राई

देवर के शादी के फंक्शन में आप इस तरीके का ब्लैक और ग्रे कलर का शेडेड सीक्वेंस लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ ब्लैक कलर का वेलवेट ब्लाउज और बॉर्डर वर्क चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

स्ट्रेट कट लहंगा पहनें

दिव्यांका की तरह आप नेट का स्ट्रेट कट लहंगा भी पहन सकती है। जिसके अंदर डिफरेंट कलर की लाइनिंग दी है। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज पहने और स्लीव्स में ढेर सारे टैसल्स लगवाएं।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya
Hindi

हॉट पिंक लहंगा लुक

आप दिव्यांका की तरह हॉट पिंक बेस में गोल्डन वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और पिंक कलर की चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: Instagram@divyankatripathidahiya

छोटे बाल 5Min में लगेंगे लंबे! बैसाखी पर बनाएं 7 Paranda Hairstyles

अगर आप भी नहीं पहनती शॉर्ट ड्रेस, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट

गर्मियों में फील करेंगी खुला-खुला, चुनें 6 फैंसी स्लीवलेस वीनेक ब्लाउज

वोट्टी लगेगी पटाखा! बैसाखी पर दिलाएं Shehnaaz Gill से पंजाबी पटियाला