20min में मिल जाएंगे चमकदार बाल,घर पर बनाकर लगाएं 7 DIY हेयर मास्क
Hindi

20min में मिल जाएंगे चमकदार बाल,घर पर बनाकर लगाएं 7 DIY हेयर मास्क

1.एवोकाडो और शहद हेयर मास्क
Hindi

1.एवोकाडो और शहद हेयर मास्क

एवोकाडो और शहद से बना हेयर मास्क बालों को गहराई से पोषण देता है। इसमें मौजूद विटामिन और नेचुरल ऑयल्स बालों को मज़बूत बनाते हैं। मास्क को 20 मिनट बाल पर लगाकर धो दें।

Image credits: social media
2.कॉफी और नारियल तेल हेयर मास्क
Hindi

2.कॉफी और नारियल तेल हेयर मास्क

कॉफी और नारियल तेल वाला हेयर मास्क बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। बालों का झड़ना कम करता है। वहीं नारियल तेल गहराई से मॉइस्चराइज करता है।

Image credits: Espresso vs other coffee types
3.शहद और दालचीनी हेयर मास्क
Hindi

3.शहद और दालचीनी हेयर मास्क

यह हेयर मास्क बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ में मदद करता है। शहद बालों को मॉइस्चर देता है और चमक बढ़ाता है, जबकि दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देती है।

Image credits: Getty
Hindi

4. दही, मेथी और ऑलिव ऑयल हेयर मास्क

यह हेयर मास्क डैंड्रफ को कम करता है और बालों को मजबूती देता है। दही स्कैल्प को ठंडक देता है, मेथी बालों को घना बनाता है और ऑलिव ऑयल बालों को पोषण देता है। 

Image credits: Getty
Hindi

5.एलोवेरा और नारियल तेल हेयर मास्क

एलोवेरा स्कैल्प को शांत करता है और हेयर ग्रोथ बढ़ाता है, जबकि नारियल तेल बालों को टूटने से बचाता है। यह मास्क बालों को मॉइस्चराइज़ करने के लिए बेहतरीन है और उन्हें सिल्की बनाता है।

Image credits: freepik
Hindi

6.केला, दूध और अंडा हेयर मास्क

यह हेयर मास्क बालों को मैनेजेबल और हेल्दी बनाता है। केला बालों को नरम करता है, दूध हाइड्रेशन देता है और अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, जो बालों की मजबूती के लिए होता है।

Image credits: social media
Hindi

7.अलसी हेयर मास्क

अलसी का मास्क ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन E से भरपूर होता है। यह बालों को हाइड्रेट करता है, टूटने से बचाता है और बालों में नेचुरल शाइन लाता है।

Image credits: social media

ढेरों नखरे उठाएंगे पति देव, पत्नी पहन लें अनुपमा की डिम्पी से 7 लहंगे

सहेलियों के सामने दिखाएं क्लास ! चुनें Fancy कॉलर नेक Blouse Designs

फिल्मी लुक+बजट स्टाइल ! ₹1500 में रिक्रिएट करें Kajol के Saree Looks

देवर की बारात में होंगे भाभी के ठाठ, चबी वूमेन पहनें दिव्यांका त्रिपाठी से लहंगे