Hindi

इस साल बैसाखी पर दिखें रॉयल+ग्रेसफुल, पहनें नए डिजाइन की पंजाबी सूट

Hindi

चंदेरी पटियाला सूट

अगर आप एलिगेंट और रॉयल लुक चाहती हैं, तो चंदेरी फैब्रिक वाला पटियाला सूट जरूर ट्राई करें। यह फैब्रिक न सिर्फ हल्का है बल्कि इसका शाइनी टेक्सचर आपको खास लुक देता है।

Image credits: pinteresr
Hindi

पारंपरिक पंजाबी सूट

पारंपरिक पंजाबी सूट का क्रेज कभी कम नहीं होता। लाल, पीले, नारंगी और हरे जैसे चटक रंगों में बना यह सूट वैसाखी के रंग-बिरंगे जश्न को और भी खास बना देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस पंजाबी सूट

कॉटन या मलबरी सिल्क कुर्ती के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट पटियाला सलवार और सिंपल दुपट्टा इस लुक को खास बनाता है। लाइट मेकअप और स्टेटमेंट इयररिंग्स में आप खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट और गोटा पटियाला सूट

ब्लॉक प्रिंट हमेशा से ही आर्टिस्टिक टेस्ट वाली महिलाओं की पसंद रही है। आप देसी टच के साथ थोड़ी ट्रेडिशनल भी जोड़ना चाहती हैं, तो गोटा वर्क और ब्लॉक प्रिंट पटियाला सूट ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क पटियाला सूट

अगर आप ग्लैमर और चमक चाहती हैं, तो मिरर वर्क पटियाला सूट से बेहतर कुछ नहीं है। यह सूट खास तौर पर नाईट फंक्शन या वैसाखी की भांगड़ा नाइट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी पटियाला सूट

अगर आप व्हाइट या पेस्टल टोन में कुछ एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो चिकनकारी पटियाला सूट परफेक्ट चॉइस है। चिकनकारी की खूबसूरत कढ़ाई आपको रॉयल और ग्रेसफुल फील देती है।

Image credits: instagarm

छोरी लगेगी हिप-हॉप! 1st फ्रेशर में पहनें Criss Cross Blouse

Mocha Mousse कलर आउटफिट: पहनें और पाएं नीता अंबानी सी ग्लैम और क्लास

20min में मिल जाएंगे चमकदार बाल,घर पर बनाकर लगाएं 7 DIY हेयर मास्क

ढेरों नखरे उठाएंगे पति देव, पत्नी पहन लें अनुपमा की डिम्पी से 7 लहंगे