Hindi

ऑफिस साड़ी में लगें सुपर ग्लैमरस, पहनें Readymade Blouse के 7 Design

Hindi

कमलकारी ब्लाउज

सिंपल और प्लेन साड़ी के साथ कलमकारी प्रिंट काफी अच्छा दिखता और जचता है, इसलिए कॉटन, सिल्क और दूसरे प्लेन साड़ी के लिए आप इस तरह के कलमकारी प्रिंट में रेडिमेड ब्लाउझ ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट में प्लेन साड़ी दोनों का कॉम्बिनेशन गजब का दिखता है। गर्मियों में टैनिंग का डर है लेकिन स्टाइल के साथ नो कॉमप्रमाइज तो आप इश तरह के फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट स्लीव ब्लाउज

प्लेन व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर में आप इस तरह के कट स्लीव ब्लाउज जरूर लें। प्लेन कट स्लीव ब्लाउज आपके साड़ी को डिसेंट और फॉर्मल लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज

हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी के सेम ब्लाउज जरूरी नहीं है, आप हैंड ब्लॉक प्रिंट में ब्लाउज लेकर फॉरमल साड़ी के साथ पहन सकती हैं, ये साड़ी को अच्छा लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज कॉटन, खादी, और प्लेन साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगता है, ऐसे में आप ऑफिस साड़ी पहनकर जाती हैं, तो आपके पास एक वी नेक ब्लाउज जरूर होने चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख प्रिंट ब्लाउज

अजरख प्रिंट अक्सरर ऑफिस वियर के लिए चुना जाता है, ऐसे में आप अपने प्लेन कॉटन, सिल्क और खादी साड़ी के लिए इस तरह के अजरख प्रिंट वाली स्टाइलिश ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलरनेक पफ स्लीव ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह के स्टाइलिश पफ स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं। ये ब्लाउज आपको कॉलर नेक में मिल जाएगा, जो साड़ी को स्टाइलिस लुक देगा। 

Image credits: Pinterest

इस साल बैसाखी पर दिखें रॉयल+ग्रेसफुल, पहनें नए डिजाइन की पंजाबी सूट

छोरी लगेगी हिप-हॉप! 1st फ्रेशर में पहनें Criss Cross Blouse

Mocha Mousse कलर आउटफिट: पहनें और पाएं नीता अंबानी सी ग्लैम और क्लास

20min में मिल जाएंगे चमकदार बाल,घर पर बनाकर लगाएं 7 DIY हेयर मास्क