ऑफिस साड़ी में लगें सुपर ग्लैमरस, पहनें Readymade Blouse के 7 Design
Other Lifestyle Apr 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
कमलकारी ब्लाउज
सिंपल और प्लेन साड़ी के साथ कलमकारी प्रिंट काफी अच्छा दिखता और जचता है, इसलिए कॉटन, सिल्क और दूसरे प्लेन साड़ी के लिए आप इस तरह के कलमकारी प्रिंट में रेडिमेड ब्लाउझ ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट में प्लेन साड़ी दोनों का कॉम्बिनेशन गजब का दिखता है। गर्मियों में टैनिंग का डर है लेकिन स्टाइल के साथ नो कॉमप्रमाइज तो आप इश तरह के फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कट स्लीव ब्लाउज
प्लेन व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर में आप इस तरह के कट स्लीव ब्लाउज जरूर लें। प्लेन कट स्लीव ब्लाउज आपके साड़ी को डिसेंट और फॉर्मल लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज
हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी के सेम ब्लाउज जरूरी नहीं है, आप हैंड ब्लॉक प्रिंट में ब्लाउज लेकर फॉरमल साड़ी के साथ पहन सकती हैं, ये साड़ी को अच्छा लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज
वी-नेक ब्लाउज कॉटन, खादी, और प्लेन साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगता है, ऐसे में आप ऑफिस साड़ी पहनकर जाती हैं, तो आपके पास एक वी नेक ब्लाउज जरूर होने चाहिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजरख प्रिंट ब्लाउज
अजरख प्रिंट अक्सरर ऑफिस वियर के लिए चुना जाता है, ऐसे में आप अपने प्लेन कॉटन, सिल्क और खादी साड़ी के लिए इस तरह के अजरख प्रिंट वाली स्टाइलिश ब्लाउज ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉलरनेक पफ स्लीव ब्लाउज
प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह के स्टाइलिश पफ स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं। ये ब्लाउज आपको कॉलर नेक में मिल जाएगा, जो साड़ी को स्टाइलिस लुक देगा।