बाबू बोलेंगे Wow! कॉटन साड़ी संग पहनें Dabu Print Blouse
Other Lifestyle Apr 10 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बोट नेक दाबू ब्लाउज
फ्रंट में सिंपल बोट नेक और पीछे डीप यू कट के साथ ऐसा दाबू प्रिंट ब्लाउज चुन सकती हैं। समर में कट स्लीव्स रखें। सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक में ऑफिस या इंडी लुक के लिए ये परफेक्ट रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्रंट बटन स्टाइल दाबू ब्लाउज
ऑफिस के लिए आप ऐसा राउंड नेक वाला फ्रंट में बटन पैटर्न के साथ दाबू प्रिंट ब्लाउज बनवा सकती हैं। दाबू प्रिंट इसे ट्रेडिशनल और स्मार्ट दोनों लुक देगा। इसे कॉटन साड़ी पर पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एल्बो स्लीव्स दाबू प्रिंट डिटेलिंग ब्लाउज
दाबू प्रिंट ब्लाउज में आपको ऐसे फ्लॉवर डिटेलिंग ऑप्शन भी मिल जाएंगे। थोड़ा कंट्रास्ट कलर के प्रिंट हमेशा खिलते हैं। सादगी के लिए पूजा जैसे मौकों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
डॉट स्टाइल दाबू प्रिंट ब्लाउज
फ्रंट में बटन के साथ सेमी नेक डिजाइन वाला ऐसे सिंपल डॉट स्टाइल दाबू प्रिंट ब्लाउज भी सही रहेगा। यकीन मानिए आपकी ऑफिस की हैंडलूम साड़ी के साथ ये स्टनिंग लुक देगा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
स्लीवलेस क्रॉप दाबू प्रिंट ब्लाउज
स्लीवलेस, डीप नेक और थोड़ा छोटा लेंथ में भी आप ऐसे सोबर दाबू प्रिंट ब्लाउज चुनें। फ्रंट की बजाय साइड में या पीछे हुक लगाएं। बोहो या फ्यूजन साड़ी के लिए ये परफेक्ट चॉइस रहेगा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
बारीक दाबू प्रिंट ब्लाउज
दाबू में ऐसा बारीक प्रिंट बहुत ही रिच और एथनिक फील देता है। आप इसे कंट्रास्ट कॉटन साड़ी के साथ पेयर करें। साथ में मटैलिक झुमके या सिल्वर बिंदी के साथ लुक कम्पलीट करें।