Pakistani Suit के 7 गजब डिजाइन, गौहर खान की अलमारी से चुराएं
Hindi

Pakistani Suit के 7 गजब डिजाइन, गौहर खान की अलमारी से चुराएं

बारीक जरी वर्क पाकिस्तानी सूट
Hindi

बारीक जरी वर्क पाकिस्तानी सूट

इस तरह के हैवी वर्क वाले सूट, शादी-पार्टी में बेहद स्टाइलिश लगते हैं। इसमें आपको बारीकी जरी वर्क, कटदाना और जरदोजी का काम देखने को मिल जाएगा। आप ऐसे सूट संग कंट्रास्ट दुपट्टा लें।

Image credits: instagram
रेट्रो जैकेट स्टाइल चूड़ीदार अनारकली
Hindi

रेट्रो जैकेट स्टाइल चूड़ीदार अनारकली

गोटा और जरी वेविंग से सजा ये पाकिस्तानी सूट भी पार्टी फ्रेंडली है। गोल्डन कलर के इस सूट में गौहर कमाल लग रही हैं। आप भी उनकी तरह ऐसा जैकेट स्टाइल चूड़ीदार अनारकली बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
सितारा वर्क पाकिस्तानी गरारा सेट
Hindi

सितारा वर्क पाकिस्तानी गरारा सेट

सितारों से फुल सूट पर किया गया फ्लोरल वर्क बहुत ही कमाल लग रहा है। ये सितारा वर्क पाकिस्तानी गरारा सेट, गौहर के लुक में जान डालने का काम कर रहा है। इसके साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा लें।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी स्टाइल फ्रॉक सूट शरारा

आप हैवी लुक के लिए गौहर खान के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनका ये शिमरी स्टाइल फ्रॉक सूट शरारा आउट ऑफ द बॉक्स लग रहा है। इसे टिश्यू फैब्रिक से बारीकी से बनाया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट बॉर्डर प्लेन अनारकली

मोनोक्रॉम लुक वाले सूट भी हमेशा स्मार्ट लगते हैं। पाकिस्तानी फैशन से इंस्पायर गौहर का ये हैंडक्राफ्ट बॉर्डर प्लेन अनारकली सूट सेट भी आपको स्टाइलिश लुक देगा। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन बूटी वर्क प्लेन शरारा

घेरदार सलवार देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करती है। इस तरह के सूट में गोल्डन बूटी वर्क किया गया है। साथ में प्लेन दुपट्टा बहुत ही ग्रेसफुल लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

फैशन को दें नया तड़का, अब मैचिंग नहीं वियर करें सेटिंग दुपट्टा

तेरे मस्त-मस्त दो नैन.. छोटी आंखें दिखेंगी बड़ी, लगाएं 6 खास Eyeliner

AC-कूलर की बबल रैप को फेंके नहीं, बच्चों को सिखाएं मजेदार क्राफ्ट

बाबू बोलेंगे Wow! कॉटन साड़ी संग पहनें Dabu Print Blouse