इस तरह के हैवी वर्क वाले सूट, शादी-पार्टी में बेहद स्टाइलिश लगते हैं। इसमें आपको बारीकी जरी वर्क, कटदाना और जरदोजी का काम देखने को मिल जाएगा। आप ऐसे सूट संग कंट्रास्ट दुपट्टा लें।
गोटा और जरी वेविंग से सजा ये पाकिस्तानी सूट भी पार्टी फ्रेंडली है। गोल्डन कलर के इस सूट में गौहर कमाल लग रही हैं। आप भी उनकी तरह ऐसा जैकेट स्टाइल चूड़ीदार अनारकली बनवा सकती हैं।
सितारों से फुल सूट पर किया गया फ्लोरल वर्क बहुत ही कमाल लग रहा है। ये सितारा वर्क पाकिस्तानी गरारा सेट, गौहर के लुक में जान डालने का काम कर रहा है। इसके साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा लें।
आप हैवी लुक के लिए गौहर खान के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनका ये शिमरी स्टाइल फ्रॉक सूट शरारा आउट ऑफ द बॉक्स लग रहा है। इसे टिश्यू फैब्रिक से बारीकी से बनाया गया है।
मोनोक्रॉम लुक वाले सूट भी हमेशा स्मार्ट लगते हैं। पाकिस्तानी फैशन से इंस्पायर गौहर का ये हैंडक्राफ्ट बॉर्डर प्लेन अनारकली सूट सेट भी आपको स्टाइलिश लुक देगा।
घेरदार सलवार देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करती है। इस तरह के सूट में गोल्डन बूटी वर्क किया गया है। साथ में प्लेन दुपट्टा बहुत ही ग्रेसफुल लुक दे रहा है।