Hindi

फैशन को दें नया तड़का, अब मैचिंग नहीं वियर करें सेटिंग दुपट्टा

Hindi

ब्लू रंग की सूट

ब्लू रंग की सूट के साथ ओढ़े येलो रंग का दुपट्टा। ये आपके लुक को क्लासिक और फैशनेबल टच देगा। इसके साथ आप हैवी इयररिंग वियर करें।

Image credits: instagaram @psbeautypayal
Hindi

ग्रीन वर्क हैवी सूट

हरे रंग क सूट के साथ आप उसके बॉर्डर से मैचिंग दुपट्टा को स्टाइल कर सकते है। ये आपको यूनिक और मॉडल टच देगा।

Image credits: instagaram @psbeautypayal
Hindi

येलो सूट

येलो रंग की सूट को कॉमन से क्लासिक टच देना चाहती हैं, तो आप इसके साथ सफेद रंग की ओढ़नी लें। इसमें आप बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: instagaram @psbeautypayal
Hindi

येलो रंग की सूट

येलो रंग की सूट के साथ आप हरे रंग का भी दुपट्टा वियर करें। ये कलर कॉम्बिनेशन बेहद क्लासिक टच देगा। ये रंग आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: instagaram @psbeautypayal
Hindi

रेड सूट की सूट

रेड रंग की सूट में गोल्डन प्रिंट किया गया है। आप अपने लुक को फैबुलेस बनाना चाहती हैं तो आप सूट के प्रिंट से मैचिंग दुपट्टा ओढ़े। आप इसमें चांद का टुपड़ा लगेंगी।

Image credits: instagaram @psbeautypayal
Hindi

ब्लू रंग की सूट

ब्लू रंग की सूट के साथ आप पिंक कलर का दुपट्टा ओढ़े ये लुक आपको सबसे अलग और खूबसूरत लुक देगा। आप बेहद प्यारी और मॉडन नजर आएंगी।

Image credits: instagaram @psbeautypayal

तेरे मस्त-मस्त दो नैन.. छोटी आंखें दिखेंगी बड़ी, लगाएं 6 खास Eyeliner

AC-कूलर की बबल रैप को फेंके नहीं, बच्चों को सिखाएं मजेदार क्राफ्ट

बाबू बोलेंगे Wow! कॉटन साड़ी संग पहनें Dabu Print Blouse

ऑफिस साड़ी में लगें सुपर ग्लैमरस, पहनें Readymade Blouse के 7 Design