Hindi

तेरे मस्त-मस्त दो नैन.. छोटी आंखें दिखेंगी बड़ी, लगाएं 6 खास Eyeliner

Hindi

स्पेशल आईलाइनर

लेडीज मेकअप के दौरान आंखों पर ज्यादा फोकस करती हैं, ताकि वो खूबसूरत दिख सके। ऐसे में मार्केट में ऐसे कई आईलाइनर हैं, जिन्हें लगाकर आपकी छोटी आंखें भी बड़ी और खूबसूरत दिखने लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

1. डार्क कलर आईलाइनर

डार्क कलर का आईलाइनर हर फेस पर अच्छा लगता है। यदि आपकी आंखें छोटी है और आप उन्हें बड़ा और खूबसूरत दिखाना चाहती है तो इस कलर का आईलाइनर यूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. मयूरी कलर आईलाइनर

यंग गर्ल्स मयूरी कलर का आईलाइनर लगाना पसंद करती है। इससे भी आंखों का साइज बड़ा और सुंदर दिखता है। इसे आप नाइट पार्टी में लगाकर जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. ग्रे कलर आईलाइनर

ग्रे कलर का आईलाइनर आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इस कलर का आईलाइनर भी आप अपनी आंखों को बड़ा और क्लासी दिखाने के लिए लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. डबल शेड आईलाइनर

नाइट पार्टी में यंग गर्ल्स डबल शेड वाला आईलाइनर भी यूज कर सकती है। इससे आंखों की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही आंखें भी बड़ी-बड़ी दिखेंगी। इसे फैन्सी ड्रेस संग स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. सिल्वर कलर आईलाइनर

सिल्वर कलर आईलाइनर भी आखों की रंगत बदल देता है। इस तरह के आईलाइनर पार्टीज में लगाकर जा सकते हैं। इससे आपकी मस्त-मस्त आंखों के सभी दीवाने हो जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

6. ब्लैक आईलाइनर

ब्लैक आईलाइनर सबकी पसंद में शामिल है। ये आईलाइनर सभी आंखों के लिए परफेक्ट है। इससे आंखों का लुक एकदम चेंज दिखता है और फेस भी खिला-खिला नजर आता है।

Image credits: pinterest

AC-कूलर की बबल रैप को फेंके नहीं, बच्चों को सिखाएं मजेदार क्राफ्ट

बाबू बोलेंगे Wow! कॉटन साड़ी संग पहनें Dabu Print Blouse

ऑफिस साड़ी में लगें सुपर ग्लैमरस, पहनें Readymade Blouse के 7 Design

इस साल बैसाखी पर दिखें रॉयल+ग्रेसफुल, पहनें नए डिजाइन की पंजाबी सूट