Hindi

कद-काठी लगेगी परफेक्ट, लंबी-चौड़ी लड़कियां चुनें गौहर खान से 6 ब्लाउज

Hindi

कट स्लीव प्लेन ब्लाउज

कट स्लीव ब्लाउज की फैन फॉलोविंग गर्मियों में काफी ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए अपने प्लेन और हैवी साड़ी के लिए इस तरह के कट स्लीव ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैप स्टाइल ब्लाउज

सिंपल साड़ी को देना है स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक तो आप अपने साड़ी के लिए इस तरह के कैप स्टाइल ब्लाउज भी ले सकती हैं, जो साड़ी को देगी स्टार लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टरनेक सिल्क ब्लाउज

गर्मियों में हैवी ब्लाउज नहीं पहने जाते और संभालने में होती है दिक्कत तो आप इस तरह के खूबसूरत हॉल्टर नेकलाइन वाली सिल्क ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेकलाइन ब्लाउज

वी-नेकलाइन ब्लाउज में ये स्टाइलिश और ग्लैमरस डिजाइन भले ही प्लेन है, लेकिन ये पहनने के बाद साड़ी को बोल्ड और हॉट लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल एंब्रॉयडरी कट स्लीव ब्लाउज

नेट की साड़ी से लेकर शिफॉन और जॉर्जेट जैसी पतली फैब्रि वाली साड़ियों के लिए आप इस तरह के पर्ल एंब्रॉयडरी वाली रेडीमेड ब्लाउज ले सकती हैं, जो आपको देगी ब्यूटीफुल लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट ओपन एंब्रॉयडरी ब्लाउज

टिंशू साड़ी के साथ आप इस तरह के फ्रंट ओपन एंब्रॉयडरी ब्लाउज ले सकती हैं, ब्लाउज के नेकलाइन से लेकर स्लीव में खूबसूरत एंब्रॉयडरी का काम है।

Image credits: Instagram

ब्लैकआउट हो जाएगा बाबू-सोना का दिल! चुनें गौहर खान सी 7 साड़ी

पुरानी जींस से बनाएं 6 ट्रेंडी आउटफिट! देखकर सब पूछेंगे दाम और दुकान!

Pakistani Suit के 7 गजब डिजाइन, गौहर खान की अलमारी से चुराएं

फैशन को दें नया तड़का, अब मैचिंग नहीं वियर करें सेटिंग दुपट्टा