रॉयल लुक के लिए आप गौहर खान के इस साड़ी और ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। प्लेन पेस्टल साटन साड़ी के साथ गौहर ने वर्क वाला जालीदार फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।
Image credits: Gauahar khan/instagram
Hindi
रेड शिफॉन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
रेड शिफॉन साड़ी में गौहर खान ने जो जलवा बिखेरा, वो हर डेट के लिए परफेक्ट है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ वो बोल्ड लुक दे रही हैं।
Image credits: Gauahar khan/instagram
Hindi
गोटा पट्टी टिशू साड़ी
गौहर का ये लुक बेस्ट इंस्पिरेशन है उनके लिए जो टिशू साड़ी पहनना पसंद करती हैं। टिशू साड़ी पर गोटा पट्टी डिजाइन बहुत ही शानदार लग रहा है। मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Gauahar khan/instagram
Hindi
नेवी ब्लू साड़ी विद हॉल्टर नेक
किसी भी पार्टी में अगर सबका दिल चुराना चाहती है तो फिर गौहर की तरह नेवी ब्लू साड़ी स्टाइल करें। हॉल्टर नेक ब्लाउज और मैरुन लिपस्टिक में वो शाही लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन शिमरी साड़ी
रिसेप्शन पार्टी हो या फिर शादी का संगीत, आप तड़कता भड़कता लुक क्रिएट कर सकती हैं। गौहर खान गोल्डन शिमरी साड़ी में बला की सुंदर लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पीच नेट साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज
गौहर ने इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। पीच नेट की इस साड़ी को आप खास मौके पर रिक्रिएट करके छा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सैटिन वाइन साड़ी
ग्लैमर का तड़का लगाना है तो गौहर का ये वाइन कलर सैटिन साड़ी लुक ज़रूर ट्राय करें। रेड लिप्स और टाइट बन इस लुक को रेड कार्पेट रेडी बनाता है।