रॉयल लुक के लिए आप गौहर खान के इस साड़ी और ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। प्लेन पेस्टल साटन साड़ी के साथ गौहर ने वर्क वाला जालीदार फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।
रेड शिफॉन साड़ी में गौहर खान ने जो जलवा बिखेरा, वो हर डेट के लिए परफेक्ट है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ वो बोल्ड लुक दे रही हैं।
गौहर का ये लुक बेस्ट इंस्पिरेशन है उनके लिए जो टिशू साड़ी पहनना पसंद करती हैं। टिशू साड़ी पर गोटा पट्टी डिजाइन बहुत ही शानदार लग रहा है। मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक कंप्लीट करें।
किसी भी पार्टी में अगर सबका दिल चुराना चाहती है तो फिर गौहर की तरह नेवी ब्लू साड़ी स्टाइल करें। हॉल्टर नेक ब्लाउज और मैरुन लिपस्टिक में वो शाही लुक दे रही हैं।
रिसेप्शन पार्टी हो या फिर शादी का संगीत, आप तड़कता भड़कता लुक क्रिएट कर सकती हैं। गौहर खान गोल्डन शिमरी साड़ी में बला की सुंदर लग रही हैं।
गौहर ने इस साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है। पीच नेट की इस साड़ी को आप खास मौके पर रिक्रिएट करके छा सकती हैं।
ग्लैमर का तड़का लगाना है तो गौहर का ये वाइन कलर सैटिन साड़ी लुक ज़रूर ट्राय करें। रेड लिप्स और टाइट बन इस लुक को रेड कार्पेट रेडी बनाता है।