जरी लाइन से सजी जॉर्जेट साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज इसे खास बना रहा है। आप भी ऐसी साड़ियां पहन चमक सकती हैं। अपनी अलमारी में गोल्डन टिशु साड़ी जरूर रखें।
गोल्डन टिशू साड़ियों में आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन स्लिम दिख सकती हैं। टिशू साड़ियां हल्की होती है और गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइज हैं।
फुल स्लीव ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ियां खूब अच्छी लगती हैं। आप डार्क और लाइट गोल्डन कलर की साड़ियों में अपनी पसंद का शेड चुनना चाहिए। साथ में गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी वियर करें।
आइवरी हैंडलूम टिशु साड़ी दिखने में हैवी लग रही है। लेकिन ऐसी साड़ियां पहनने में काफी आरामदायक होती हैं।
अगर आपको गोल्डन साड़ी में खास लुक चाहिए तो गोल्डन बॉर्डर इसे खास बनाएगा। साथ में एंब्रायडरी ब्लाउज वियर करें।
आप चाहे तो सिल्क की गोल्डन साड़ी भी अपने वॉर्डरोब में रख सकती हैं। इसके साथ हैवी या प्लेन ब्लाउज वियर करें।