कट स्लीव देंगे फुल बट! कम रेट में चुनें 7 Suits For Women
Other Lifestyle Apr 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
डबल लेयर कट स्लीव सूट
ऑर्गेंजा की एक ट्रांसपेरेंट लेयर जोड़कर आप ऐसा डबल लेयर कट स्लीव सूट बनवाएं। ये सूट पार्टीज और कॉलेज फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। इसके साथ आप लाइटवेट दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
कट स्लीव शिफॉन कुर्ता शरारा सेट
यह कट स्लीव शिफॉन कुर्ता शरारा सेट आपको मॉडर्न और एलिगेंट बना देगा। कुर्ते में नेकलाइन को डीप V या स्क्वायर रखें ताकि कट स्लीव्स ज्यादा उभरकर दिखें। समर के लिए ये बेस्ट चॉइस रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
सितारा वर्क कट स्लीव अनारकली
कट स्लीव के साथ अगर अनारकली फ्लेयर जुड़ जाए, तो आपको मिलेगा ट्रेडिशनल विद टच ऑफ ग्लैम लुक मिलेगा। आप ऐसा सितारा वर्क वाला सूट बैक डीप कट या टाई-अप डिजाइन के साथ बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
बांधनी प्रिंट कुर्ता शरारा सेट
गर्मियों के पंजाबी फंक्शन में यह लुक एकदम ट्रेंडी लगता है। बांधनी प्रिंट वाला स्लीवलेस कुर्ता और फ्लेयर्ड शरारा बिल्कुल डीवा vibes देगा। इसमें आप लेस भी ऐड करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड V-नेक कुर्ता पैंट
कट स्लीव्स सूट अगर V-नेक के साथ हों तो बॉडी स्ट्रक्चर लंबा दिखता है। इसे सॉफ्ट पेस्टल कलर में बनवाएं जैसे बेबी पिंक, पुदीना ग्रीन या लैवेंडर। इसे पहनकर आप स्मार्ट लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
स्लीवलेस प्रिंटेड स्टाइल कुर्ता सेट
कट स्लीव में इस तरह का प्रिंटेड कुर्ता सेट परफेक्ट ऑप्शन है। थोड़ा कंट्रास्ट प्रिंट के साथ ऐसा सूट सेट लें। यह लुक काफी एलिगेंट लगता है। इसे आप कई मौकों पर वियर कर सकती हैं।