Hindi

ढीली कुर्ती का लौटा जमाना ! गर्मी में नायरा कट सूट संग करें धमाका

Hindi

नायरा कट सलवार सूट

गर्मियों में पटियाला सलवार सूट से लेकर प्लाजो कुर्ता सेट खूब पसंद किये जाते हैं लेकिन यहां देखें नायरा कट सूट के डिजाइन। जो लूज होने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठते हैं।

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

नायरा कट सूट विद प्लाजो

प्रिंटेड पैटर्न पर ऐसा नायरा कट सलवार सूट 600 रुपए की रेंज में मिल जाएगा। पसीना के साथ वजन छुपाना चाहती हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है। ये डेलीवियर के लिए परफेक्ट रहता है।

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

पार्टी वियर नायरा कट सूट

आप चाहे तो पार्टी वियर के लिए भी नायरा कट सूट को चुन सकती हैं। लूज कुर्ती विद प्लाजो का ये सूट हैवी वर्क पर भी आता है। हालांकि इसके लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

सिंपल कॉटन नायरा कट सलवार सूट

हाइट ज्यादा है तो सलवार सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए घुटने तक कुर्ती विद अफगानी कैरी करें। ये आपको बहुत स्टाइलिश दिखाएगा। बाजार में 900रु की रेंज में ये आराम से मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

नायरा कट सूट डिजाइन विद दुपट्टा

पतली हैं तो परफेक्ट फिटिंग के लिए सिगरेट पैंट संग नायरा कुर्ती बढ़िया रहेगी। ये हैवी-सोबर दोनों वर्क पर खरीदा जा सकता है। खैर, ऐसे सूट हर बॉडी टाइप की गर्ल्स पर प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

बांधनी वर्क नायरा कट सूट

600 की रेंज में आप बाधनी पैटर्न पर नायरा कट सूट खरीद सकती हैं। ये वाकई में शानदार लुक देता है। ढीली कुर्ती विद प्लाजो कंफर्ट के साथ लुक भी एक दम हटकर देगा। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

नायरा कट कुर्ती विद प्लाजो

प्रिंटेड वर्क पर ये सूट दिखने में बहुत स्टाइलिश नजर आ रहा है। छोटे फंक्शन और आउटिंग के लिए बेस्ट है। ये आराम और फैशन दोनों एक साथ देने के लिए बढ़िया रहेगा। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta

पवनपुत्र सा बलशाली बनेगा बच्चा, हनुमान जयंती पर हो पैदा, तो दें ये 20 नाम

पजामी का गया जमाना, सूट के साथ सिलवाएं टेलर से लॉन्ग स्कर्ट

सांवली सूरत देख नहीं रिजेक्ट करेंगे लड़के वाले, 1st मीट में पहनें शिल्पा राव सी साड़ी

कट स्लीव में फुल बट! कम रेट में चुनें 7 Suits For Women