Hindi

मोती+गुलाब सी चमकेगी Chhorii, पहनें सोहा अली खान सी 7 Sarees

Hindi

फ्लावर प्रिंट मैरुन साड़ी विद बेल्ट

सोहा अली खान ने मैरुन फ्लावर प्रिंट साड़ी पहनी है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने बेल्ट लगाया है। छोरी 2 एक्ट्रेस का यह लुक काफी स्टाइलिश है और पार्टी के लिए परफेक्ट।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक लीफ पैटर्न साड़ी

पिंक कलर की साड़ी में सोहा गुलाब सी खिली-खिली लग रही हैं। लीफ पैटर्न में ब्लाउज डिजाइन किया गया है। वहीं साड़ी के पल्लू पर भी लीफ की डिटेलिंग दी गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल ब्लाउज एंड साड़ी

सोहा अलगी ने ऑफ व्हाइट साड़ी ब्लाउज पहना है। साड़ी पर पर्ल का वर्क किया गया है। वहीं ब्लाउज पर भी पर्ल जोड़कर यूनिक डिजाइन क्रिएट किया गया है। आप भी इसलुक से इंस्पिरेशन ले सकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद रेड लेस

ब्लैक कलर की साड़ी पर मैरुन या रेड टच परफेक्ट लगता है। सैफ अली खान की बहन के साड़ी के बॉर्डर पर मैरुन लेस लगाया गया है।वहीं एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

मैरुन हैंडलूम साड़ी

सोहा अली खान ने मैरुन कलर की हैंडलूम साड़ी पहनी है। ऑफिस गोइंग गर्ल समर में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्लू ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क एंब्रॉयडरी साडॉी

सोहा अलगी खान ने पेस्टल पिंक साड़ी पहनी है। साड़ी पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। सिंपल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को स्टाइल किया है।

Image credits: instagram

ब्लाउज बैक से फंसा-फंसा? गर्ल्स जानें काम की 7 Tips

गोल्ड+डायमंड अंगूठी का झंझट छोड़, फंकी लुक के लिए उंगलियों पर बनवा लें मिनी टैटू

फुल सपोर्ट+खुलेपन का एहसास, गर्मी में बनवाएं डोरी ब्लाउज के 7 डिजाइंस

ढीली कुर्ती का लौटा जमाना ! गर्मी में नायरा कट सूट संग करें धमाका