ब्लाउज बैक से नहीं लगेगा फंसा-फंसा, गर्ल्स जानें काम की 7 Tips
Hindi

ब्लाउज बैक से नहीं लगेगा फंसा-फंसा, गर्ल्स जानें काम की 7 Tips

7 रियल और प्रैक्टिकल फिटिंग टिप्स
Hindi

7 रियल और प्रैक्टिकल फिटिंग टिप्स

गर्मियों में अगर ब्लाउज की बैक साइड बार-बार फंसी हुई, चिपकी या अजीब सी लगे तो पूरा लुक खराब हो जाता है। जानें 7 रियल, प्रैक्टिकल और आसान फिटिंग टिप्स जो हर लड़की को जानने चाहिए।

Image credits: social media
बैक साइड में कॉटन लाइनिंग लगवाएं
Hindi

बैक साइड में कॉटन लाइनिंग लगवाएं

प्योर सिल्क या सिंथेटिक फैब्रिक सीधे स्किन से चिपकते हैं। बैक साइड में कॉटन लाइनिंग लगवाएं ताकि ब्लाउज स्किन पर स्लाइड करे, फंसे नहीं।

Image credits: instagram
ब्लाउज के नीचे टेलर-मैड इनर या नेट वेस्ट लगवाएं
Hindi

ब्लाउज के नीचे टेलर-मैड इनर या नेट वेस्ट लगवाएं

अगर आपको ज्यादा पसीना आता है या कपड़ा स्किन पर चिपकता है, तो ब्लाउज के नीचे नेट वेस्ट स्टिच करवा लें। इससे आपका ब्लाउज फंसेगा भी नहीं और परफेक्ट बैठेगा।

Image credits: instagram
Hindi

इनर-वियर सही तो लुक सही

रफ या मोटी ब्रा स्ट्रैप्स बैक फैब्रिक को फंसा देते हैं। स्मूद, स्लिप-फ्री और फिटिंग इनर-वियर पहनें जो ब्लाउज के साथ मर्ज हो जाए।

Image credits: instagram
Hindi

डिटैचेबल स्ट्रिंग्स या डोरी का इस्तेमाल

बैकलेस या डीप बैक ब्लाउज में स्ट्रिंग्स (डोरी) लगवाएं जो फैब्रिक को खींचने से रोकती है और बैक को सेट रखती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज फैब्रिक का सोच-समझकर चुनें

सिर्फ डिजाइन के लिए हार्ड नेट, रूफ सिल्क या चमकदार फैब्रिक न चुनें। सॉफ्ट और फ्लोई फैब्रिक बैक पर फंसे बिना बैठते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लाउज में साइड ज़िप या फ्रंट हुक

बैक हुक्स पहनते समय स्किन में फंसी हुई लुक देते हैं। साइड ज़िप या फ्रंट हुक लगाने से बैक स्मूद दिखता है। इस टिप को फॉलो करके आप तुरंत ही बदलाव देख सकती हैं। 

Image credits: social media

गोल्ड+डायमंड अंगूठी का झंझट छोड़, फंकी लुक के लिए उंगलियों पर बनवा लें मिनी टैटू

फुल सपोर्ट+खुलेपन का एहसास, गर्मी में बनवाएं डोरी ब्लाउज के 7 डिजाइंस

ढीली कुर्ती का लौटा जमाना ! गर्मी में नायरा कट सूट संग करें धमाका

पवनपुत्र सा बलशाली बनेगा बच्चा, हनुमान जयंती पर हो पैदा, तो दें ये 20 नाम