Hindi

बनठन चली देखो.. मोहल्लाभर कहेगा, पहनकर निकले नई चमकीली जूतियां

Hindi

चमकीली जूतियों का फैशन

चमकीली जूतियों का फैशन इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है। बैसाखी नजदीक है तो ऐसी जूतियों की डिमांड बढ़ गई। 200-250 रुपए में जूतियां आसानी मे मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1. फैन्सी जूतियां

हर उम्र की लेडीज फैन्सी जूतियां पहनना पसंद करती हैं। इस जूती में बारीक गोल्डन नगों से शानदार डिजाइन बनी हैं। साथ ही गोल्डन कलर के फूल भी बने हैं। इन्हें पार्टी में पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. कुंदन वर्क जूतियां

कुंदन वर्क वाली जूतियां यंग गर्ल्स सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस जूती में बड़े-छोटे साइज के कुंदन लगे हैं। वहीं, बारीक कुंदन को मिलाकर फूल भी लगाएं गए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. मोती लगी चमकीली जूतियां

मोती लगी चमकीली जूतियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। मेटैलिक गोल्डन कलर की इस जूती में सफेद और गोल्डन मोतियों से डिजाइन बनी हुई है। इन्हें बैसाखी फंक्शन में पहन सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. मिरर वर्क जूतियां

मिरर वर्क जूतियों की खूब डिमांड है। इस जूती में अलग-अलग साइज और डिजाइन के मिरर लगे हैं। इसके साथ बारीक सफेद मोतियों से काम भी किया है। इन्हें पहनते ही पैरों की रंगत बदल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. फैशनेबल जूतियां

फैशनेबल जूतियां गर्ल्स सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इस जूती में सिल्वर जरी के धागों के काम किया है। इसके साथ ही लाल-हरे रंग के रेशम के धागों से डिजाइन बनी है।

Image credits: social media
Hindi

6. गोल्डन सितारों जड़ी जूतियां

बैसाखी के लिए गोल्डन सितारों जड़ी जूतियां सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस जूती में सितारों से शानदार डिजाइन बनाई गईं हैं। साथ ही बहुत ही बारीक गोल्डन मोतियों से सजावट भी की है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. सिल्वर जूतियां

सिल्वर जूतियां पहनते ही पैरों की रंगत बदल जाएगी। इस जूती में सिल्वर कुंदन और धागों से शानदार डिजाइन बनाई गई हैं। इन्हें पहन आप बैसाखी की महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: pinterest

मोती+गुलाब सी चमकेगी Chhorii, पहनें सोहा अली खान सी 7 Sarees

ब्लाउज बैक से फंसा-फंसा? गर्ल्स जानें काम की 7 Tips

गोल्ड+डायमंड अंगूठी का झंझट छोड़, फंकी लुक के लिए उंगलियों पर बनवा लें मिनी टैटू

फुल सपोर्ट+खुलेपन का एहसास, गर्मी में बनवाएं डोरी ब्लाउज के 7 डिजाइंस