सन बर्न से बचना है लेकिन टाइट फुल स्लीव पहनने में नहीं हैं कंफर्टेबल तो आप इस तरह के डीप नेकलाइन वाली फुल पफ स्लीव ब्लाउज ले सकती हैं, जो साड़ी को देगी यूनिक स्टाइल।
इकत प्रिंट ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट और ग्लैमरस पीस है, साड़ी को स्टैंडर्ड लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह के पुल स्लीव वाले स्टाइलिश इकत प्रिंट ब्लाउज ले सकती हैं।
खादी कॉटन साड़ी हो या फिर मलमल की ऑफिस वियर के लिए आप इस तरह के फ्लोरल अजरख ब्लाउज ले सकती हैं, जो आपको देगा स्टाइलिश लुक।
डिजिटल प्रिंट भागलपुरी फ्लोरल ब्लाउज की ये स्टाइलिश डिजाइन आपके रेड, ब्लैक और ब्राउन कलर की साड़ी के साथ खूब जचेगी।
चिंट्ज़ प्रिंट और कीहोल नेकलाइन ब्लाउज की ये स्टाइलिश डिजाइन लाइट के अलावा डार्क शेड्स में भी मिल जाएगी, जो आपके साड़ी को ग्लैमरस लुक देगी।
कलमकारी ब्लाउज की ये ट्रेंडी डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी सुपर स्टाइलिश और कंफर्टेबल लगेगी। ब्लाउज की ये डिजाइन कॉटन और सिल्क साड़ी के साथ खूब जचेगी।