Hindi

गर्मियों में हाथ नहीं होंगे काले, पहनें 6 Full Sleeve Cotton Blouse

Hindi

डीप नेक फुल पफ स्लीव ब्लाउज

सन बर्न से बचना है लेकिन टाइट फुल स्लीव पहनने में नहीं हैं कंफर्टेबल तो आप इस तरह के डीप नेकलाइन वाली फुल पफ स्लीव ब्लाउज ले सकती हैं, जो साड़ी को देगी यूनिक स्टाइल।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव इकत प्रिंट ब्लाउज

इकत प्रिंट ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट और ग्लैमरस पीस है, साड़ी को स्टैंडर्ड लुक देना चाहती हैं तो आप इस तरह के पुल स्लीव वाले स्टाइलिश इकत प्रिंट ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल अजरख ब्लाउज

खादी कॉटन साड़ी हो या फिर मलमल की ऑफिस वियर के लिए आप इस तरह के फ्लोरल अजरख ब्लाउज ले सकती हैं, जो आपको देगा स्टाइलिश लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट ब्लाउज

डिजिटल प्रिंट भागलपुरी फ्लोरल ब्लाउज की ये स्टाइलिश डिजाइन आपके रेड, ब्लैक और ब्राउन कलर की साड़ी के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिंट्ज़ प्रिंट और कीहोल नेकलाइन ब्लाउज

चिंट्ज़ प्रिंट और कीहोल नेकलाइन ब्लाउज की ये स्टाइलिश डिजाइन लाइट के अलावा डार्क शेड्स में भी मिल जाएगी, जो आपके साड़ी को ग्लैमरस लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कमकारी ब्लाउज

कलमकारी ब्लाउज की ये ट्रेंडी डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी सुपर स्टाइलिश और कंफर्टेबल लगेगी। ब्लाउज की ये डिजाइन कॉटन और सिल्क साड़ी के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest

क्या खूब लगती हो.. कहेंगे सभी, ऑफिस में पहन लें नए Flower Print Tops

सोन चिरैया सी सुंदर लगेगी दुलारी बिटिया! 5 स्टाइल से सजाएं लंबे बाल

पसीने की बू तक नहीं आएगी! एंटी-स्वेट पैड Blouse के 7 फायदे

ऑफिस वूमेन अक्षय तृतीया पर खरीदें गोल्ड चेन, देखें यूनिक डिजाइन