सोन चिरैया सी सुंदर लगेगी दुलारी बिटिया! 5 स्टाइल से सजाएं लंबे बाल
Hindi

सोन चिरैया सी सुंदर लगेगी दुलारी बिटिया! 5 स्टाइल से सजाएं लंबे बाल

साइड ब्रेड विद ओपन हेयर
Hindi

साइड ब्रेड विद ओपन हेयर

आप बिटिया के स्ट्रेट हेयर को साइड ब्रेड बनाकर सजा सकती हैं। ब्रेड को बांधने के लिए फ्लोरल बैंड का इस्तेमाल करें। 

Image credits: Social media
मैसी पोनीटेल लुक
Hindi

मैसी पोनीटेल लुक

 बिटिया के बालों को सजाने के लिए आप मैसी पोनीटेल लुक चुन सकती हैं। बालों में हल्का सा जैल लगाकर हेयर स्टाइल क्रिएट करें। 

Image credits: social media
 हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल
Hindi

हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल

लहंगे या फिर सूट के साथ ऐसे हेयर स्टाइल खूब अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो लहंगा लुक के साथ हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाकर बिटिया को सुंदर गुड़िया बनाएं। सेंटर पार्ट में मांगटीका लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

बॉब कट हेयरस्टाइल बन

बॉब कट हेयरस्टाइल में अप बन बनाकर बिटिया को सुंदर-सलोनी बनाएं। ऐसे हेयरस्टाइल छोटे बालों में भी क्रिएट किए जा सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

फ्रेंच ब्रैड हेयरस्टाइल

फ्रेंच ब्रैड हेयरस्टाइल भी इन दिनों खूब पॉपुलर है। एक या दो ब्रेड बनाकर बेटी को फैंसी लुक दें। 

Image credits: Social media
Hindi

क्रिस-क्रॉस ब्रेड

आप चाहे तो क्रिस-क्रॉस ब्रेड भी तैयार कर सकती हैं। ब्रेड के नीचे फ्लावर बैंड लगाएं और वेस्टरन या एथनिक लुक में चार चांद लगाएं। 

Image credits: Social media

पसीने की बू तक नहीं आएगी! एंटी-स्वेट पैड Blouse के 7 फायदे

ऑफिस वूमेन अक्षय तृतीया पर खरीदें गोल्ड चेन, देखें यूनिक डिजाइन

बनठन चली देखो.. मोहल्लाभर कहेगा, पहनकर निकले नई चमकीली जूतियां

मोती+गुलाब सी चमकेगी Chhorii, पहनें सोहा अली खान सी 7 Sarees