आप बिटिया के स्ट्रेट हेयर को साइड ब्रेड बनाकर सजा सकती हैं। ब्रेड को बांधने के लिए फ्लोरल बैंड का इस्तेमाल करें।
बिटिया के बालों को सजाने के लिए आप मैसी पोनीटेल लुक चुन सकती हैं। बालों में हल्का सा जैल लगाकर हेयर स्टाइल क्रिएट करें।
लहंगे या फिर सूट के साथ ऐसे हेयर स्टाइल खूब अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो लहंगा लुक के साथ हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाकर बिटिया को सुंदर गुड़िया बनाएं। सेंटर पार्ट में मांगटीका लगाएं।
बॉब कट हेयरस्टाइल में अप बन बनाकर बिटिया को सुंदर-सलोनी बनाएं। ऐसे हेयरस्टाइल छोटे बालों में भी क्रिएट किए जा सकते हैं।
फ्रेंच ब्रैड हेयरस्टाइल भी इन दिनों खूब पॉपुलर है। एक या दो ब्रेड बनाकर बेटी को फैंसी लुक दें।
आप चाहे तो क्रिस-क्रॉस ब्रेड भी तैयार कर सकती हैं। ब्रेड के नीचे फ्लावर बैंड लगाएं और वेस्टरन या एथनिक लुक में चार चांद लगाएं।