सोन चिरैया सी सुंदर लगेगी दुलारी बिटिया! 5 स्टाइल से सजाएं लंबे बाल
Other Lifestyle Apr 11 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
साइड ब्रेड विद ओपन हेयर
आप बिटिया के स्ट्रेट हेयर को साइड ब्रेड बनाकर सजा सकती हैं। ब्रेड को बांधने के लिए फ्लोरल बैंड का इस्तेमाल करें।
Image credits: Social media
Hindi
मैसी पोनीटेल लुक
बिटिया के बालों को सजाने के लिए आप मैसी पोनीटेल लुक चुन सकती हैं। बालों में हल्का सा जैल लगाकर हेयर स्टाइल क्रिएट करें।
Image credits: social media
Hindi
हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल
लहंगे या फिर सूट के साथ ऐसे हेयर स्टाइल खूब अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो लहंगा लुक के साथ हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाकर बिटिया को सुंदर गुड़िया बनाएं। सेंटर पार्ट में मांगटीका लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
बॉब कट हेयरस्टाइल बन
बॉब कट हेयरस्टाइल में अप बन बनाकर बिटिया को सुंदर-सलोनी बनाएं। ऐसे हेयरस्टाइल छोटे बालों में भी क्रिएट किए जा सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
फ्रेंच ब्रैड हेयरस्टाइल
फ्रेंच ब्रैड हेयरस्टाइल भी इन दिनों खूब पॉपुलर है। एक या दो ब्रेड बनाकर बेटी को फैंसी लुक दें।
Image credits: Social media
Hindi
क्रिस-क्रॉस ब्रेड
आप चाहे तो क्रिस-क्रॉस ब्रेड भी तैयार कर सकती हैं। ब्रेड के नीचे फ्लावर बैंड लगाएं और वेस्टरन या एथनिक लुक में चार चांद लगाएं।