अगर आप शादी में बहू को चढ़ाने के लिए मंगलसूत्र की तलाश में है, लेकिन कुछ डेलिकेट और ड्यूरेबल देना चाहती हैं, तो इस तरीके के सॉलिटेयर मंगलसूत्र देना एक बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: Instagram@upakarna
Hindi
सिंगल चेन+सॉलिटेयर पेंडेंट
वर्किंग वुमन को आप इस तरह का सिंगल चेन वाला मंगलसूत्र दे सकती है, जिसमें स्क्वेयर शेप्ड डायमंड पेंडेंट लगा हुआ है। उसके आजू-बाजू डायमंड की ही डिटेलिंग की हुई है।
Image credits: Instagram@upakarna
Hindi
हार्ट शेप्ड सॉलिटेयर पेंडेंट
बहू को चढ़ावे में कुछ यूनिक देने के लिए आप इस तरह का हार्ट शेप्ड सॉलिटेयर डायमंड ले सकती है। इसके साथ काले मोतियों की पतली सी चेन लगवाएं।
Image credits: Instagram@upakarna
Hindi
ड्रॉपलेट डिजाइन सॉलिटेयर मंगलसूत्र
वर्किंग लेडीज पर डेली वियर में इस तरह के मंगलसूत्र बहुत ही एलिगेंट और सोबर लगेंगे, जिसमें ब्लैक कलर की पतली सी चेन के साथ एक ड्रॉपलेट डिजाइन का सॉलिटेयर पेंडेंट दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@upakarna
Hindi
चेन मंगलसूत्र डिजाइन
बहू को कुछ ट्रेंडी देने के लिए आप इस तरह से मंगलसूत्र और चेन की डिटेलिंग की हुई डिजाइन भी चुन सकती है। जिसमें बीच में एक सेटिंग डायमंड वाला हार्ट शेप का पेंडेंट दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@rushabhjewels
Hindi
इविल आई सॉलिटेयर पेंडेंट
बहू को चढ़ावे में आप इस तरीके का इविल आई का पेंडेंट भी दे सकते हैं। जिसमें बीच में एक गोल्ड सॉलिटेयर लगा हुआ है और काले मोती और चेन की लटकन दी हुई है।
Image credits: Instagram@rushabhjewels
Hindi
इंफिनिटी डिजाइन पेंडेंट मंगलसूत्र
बहू को डेलिकेट ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो आप उन्हें इस तरह की पतली सी चेन वाला मंगलसूत्र दे सकते है। जिसमें बीच में दो काले मोती डले हुए हैं। इसमें इंफिनिटी डिजाइन पेंडेंट दिया है।