अगर आप शादी में बहू को चढ़ाने के लिए मंगलसूत्र की तलाश में है, लेकिन कुछ डेलिकेट और ड्यूरेबल देना चाहती हैं, तो इस तरीके के सॉलिटेयर मंगलसूत्र देना एक बेस्ट ऑप्शन है।
वर्किंग वुमन को आप इस तरह का सिंगल चेन वाला मंगलसूत्र दे सकती है, जिसमें स्क्वेयर शेप्ड डायमंड पेंडेंट लगा हुआ है। उसके आजू-बाजू डायमंड की ही डिटेलिंग की हुई है।
बहू को चढ़ावे में कुछ यूनिक देने के लिए आप इस तरह का हार्ट शेप्ड सॉलिटेयर डायमंड ले सकती है। इसके साथ काले मोतियों की पतली सी चेन लगवाएं।
वर्किंग लेडीज पर डेली वियर में इस तरह के मंगलसूत्र बहुत ही एलिगेंट और सोबर लगेंगे, जिसमें ब्लैक कलर की पतली सी चेन के साथ एक ड्रॉपलेट डिजाइन का सॉलिटेयर पेंडेंट दिया हुआ है।
बहू को कुछ ट्रेंडी देने के लिए आप इस तरह से मंगलसूत्र और चेन की डिटेलिंग की हुई डिजाइन भी चुन सकती है। जिसमें बीच में एक सेटिंग डायमंड वाला हार्ट शेप का पेंडेंट दिया हुआ है।
बहू को चढ़ावे में आप इस तरीके का इविल आई का पेंडेंट भी दे सकते हैं। जिसमें बीच में एक गोल्ड सॉलिटेयर लगा हुआ है और काले मोती और चेन की लटकन दी हुई है।
बहू को डेलिकेट ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो आप उन्हें इस तरह की पतली सी चेन वाला मंगलसूत्र दे सकते है। जिसमें बीच में दो काले मोती डले हुए हैं। इसमें इंफिनिटी डिजाइन पेंडेंट दिया है।