Hindi

बेकार+पुराने सूट लगेंगे Brand New, नुसरत की तरह करें रीस्टाइल

Hindi

मल्टीपल प्लाजो संग पहनें थ्रेड कुर्ता

आपके पास ऐसा बोहो स्टाइल पुराना वाइट सूट है तो इसे Co-ord Set में पहनें। थ्रेड वर्क के साथ आप अलग-अलग कलर से पल्टीपल प्लाजो पहन सकती हैं। इससे आपको नया और ट्रेंडी लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर दुपट्टा रीस्टाइलिंग

हर लेडी के कलेक्शन में 2-4 प्लेन या मोनोक्रॉम सूट जरूर होते हैं। डिफरेंट स्टाइलिंग के लिए आप इसे बार-बार नए अंदाज में अलग-अलग कंट्रास्ट डिजाइनर दुपट्टा के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क सूट का बॉटम बदलें

जरी वर्क सूट खरीद तो लेते हैं लेकिन ये अलमारी में पड़े रहते हैं। आप इसे सिंपल और नया लुक देने के लिए मैचिंग कलर से प्लेन प्लाजो, पैंट या धोती के साथ बिना दुपट्टा में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पेंप्लम कुर्ती को बनाएं को-आर्ड

पेंप्लम कुर्ती अक्सर हम जींस के साथ वियर करते हैं। लेकिन आप इसे फ्लेयर्ड शरारा या गरारा के साथ भी रीस्टाइलिंग कर सकती हैं। ये कॉम्बो आपको बहुत ही सटल और एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

सफेद अनारकली का बदलें अंदाज

आप अपने वाइट सूट सेट को बार-बार रीस्टाइलिंग कर सकती हैं। इसे सेम कलर चूड़ीदार, शरारा के साथ पहनें। या फिर किसी खास मौके पर ब्राइड सलवार या दुपट्टा के साथ लुक पूरी तरह से बदलें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल सूट को बनाएं गाउन

आपके पास अलग प्रिंटेड और फ्लोरल सूट वार्डरोब में पड़ा हुआ है तो आप इसे सलवार और दुपट्टा डिच करके सिर्फ और सिर्फ गाउन स्टाइल में भी वियर कर सकती हैं। समर सीजन के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: instagram

छुप जाएगा +साइज, फिगर दिखेगा कर्वी, पहनें सोनाक्षी सिन्हा सी साड़ियां

सूट में दिखेंगी सबसे हसीन, बनवाएं ये स्टाइलिश स्लीव्स डिजाइन

सुहागरात पर बेसब्र होंगे सैयां ! चुनें Elli AvrRam से हॉट साड़ी लुक्स

गर्मी में चुभने लगे टाइट-फिट सूट, तो स्टाइल करें ढीला-ढाला Flared Suit