आपके पास ऐसा बोहो स्टाइल पुराना वाइट सूट है तो इसे Co-ord Set में पहनें। थ्रेड वर्क के साथ आप अलग-अलग कलर से पल्टीपल प्लाजो पहन सकती हैं। इससे आपको नया और ट्रेंडी लुक मिलेगा।
हर लेडी के कलेक्शन में 2-4 प्लेन या मोनोक्रॉम सूट जरूर होते हैं। डिफरेंट स्टाइलिंग के लिए आप इसे बार-बार नए अंदाज में अलग-अलग कंट्रास्ट डिजाइनर दुपट्टा के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
जरी वर्क सूट खरीद तो लेते हैं लेकिन ये अलमारी में पड़े रहते हैं। आप इसे सिंपल और नया लुक देने के लिए मैचिंग कलर से प्लेन प्लाजो, पैंट या धोती के साथ बिना दुपट्टा में पहन सकती हैं।
पेंप्लम कुर्ती अक्सर हम जींस के साथ वियर करते हैं। लेकिन आप इसे फ्लेयर्ड शरारा या गरारा के साथ भी रीस्टाइलिंग कर सकती हैं। ये कॉम्बो आपको बहुत ही सटल और एलिगेंट लुक देगा।
आप अपने वाइट सूट सेट को बार-बार रीस्टाइलिंग कर सकती हैं। इसे सेम कलर चूड़ीदार, शरारा के साथ पहनें। या फिर किसी खास मौके पर ब्राइड सलवार या दुपट्टा के साथ लुक पूरी तरह से बदलें।
आपके पास अलग प्रिंटेड और फ्लोरल सूट वार्डरोब में पड़ा हुआ है तो आप इसे सलवार और दुपट्टा डिच करके सिर्फ और सिर्फ गाउन स्टाइल में भी वियर कर सकती हैं। समर सीजन के लिए ये बेस्ट है।