पिन को हमेशा अंदर की ओर से बाहर की तरफ डालें ताकि जब साड़ी या दुपट्टा खिंचे तो सिल्क या नेट जैसे नाज़ुक फैब्रिक फटे नहीं।
अगर आपके पिन में कपड़ा बार-बार फंसता है, तो आप पिन में पहले मोती या माला घुसा लें। इससे पिन का होल ब्लॉक हो जाएगा और कपड़ा नहीं फंसेगा।
नेट और ऑर्गेंज़ा जैसे नाजुक कपड़ों में पिन लगाने से पहले मार्केट में मिलने वाले छोटे सिलिकॉन स्टॉपर लगाएं, जो पिन के असर को कम करता है।
साड़ी-दुपट्टे में पिन लगाने से पहले आप पिन में साड़ी के फैब्रिक से मैचिंग बिंदी लगा लें, इससे पिन के होल में साड़ी-दुपट्टे का फैब्रिक फंसेगा नहीं।
पतले या सिल्क जैसे फैब्रिक में हमेशा पतली और शार्प सेफ्टी पिन का ही इस्तेमाल करें। मोटी और बड़ी पिन फैब्रिक में बड़ा होल कर सकती है जो फटे हुए कपड़े की तरह दिखती है।
जहां पिन लगाने जा रही हों, वहां पहले एक छोटा सा ट्रांसपेरेंट टेप या कपड़े का छोटा टुकड़ा रखें। फिर पिन लगाएं, इससे कपड़ा न फंसेगा और न ही फटेगा।