न फंसेगी न फटेगी, इन 6 Fabric Saving Hacks से साड़ी रहेगी नई जैसी!
Other Lifestyle Apr 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
सेफ्टी पिन हमेशा अंदर से बाहर की ओर लगाएं
पिन को हमेशा अंदर की ओर से बाहर की तरफ डालें ताकि जब साड़ी या दुपट्टा खिंचे तो सिल्क या नेट जैसे नाज़ुक फैब्रिक फटे नहीं।
Image credits: Instagram
Hindi
मोती माला का यूज करें
अगर आपके पिन में कपड़ा बार-बार फंसता है, तो आप पिन में पहले मोती या माला घुसा लें। इससे पिन का होल ब्लॉक हो जाएगा और कपड़ा नहीं फंसेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
सिलिकॉन स्टॉपर का इस्तेमाल करें
नेट और ऑर्गेंज़ा जैसे नाजुक कपड़ों में पिन लगाने से पहले मार्केट में मिलने वाले छोटे सिलिकॉन स्टॉपर लगाएं, जो पिन के असर को कम करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
कलरफुल बिंदी का इस्तेमाल करें
साड़ी-दुपट्टे में पिन लगाने से पहले आप पिन में साड़ी के फैब्रिक से मैचिंग बिंदी लगा लें, इससे पिन के होल में साड़ी-दुपट्टे का फैब्रिक फंसेगा नहीं।
Image credits: Instagram
Hindi
ज्यादा मोटी पिन न लगाएं
पतले या सिल्क जैसे फैब्रिक में हमेशा पतली और शार्प सेफ्टी पिन का ही इस्तेमाल करें। मोटी और बड़ी पिन फैब्रिक में बड़ा होल कर सकती है जो फटे हुए कपड़े की तरह दिखती है।
Image credits: Instagram
Hindi
टेप या कपड़ा यूज करें
जहां पिन लगाने जा रही हों, वहां पहले एक छोटा सा ट्रांसपेरेंट टेप या कपड़े का छोटा टुकड़ा रखें। फिर पिन लगाएं, इससे कपड़ा न फंसेगा और न ही फटेगा।