बैसाखी पर हाथों में रचाएं खूबसूरत Mehandi Design, देखें न्यू डिजाइन
Hindi

बैसाखी पर हाथों में रचाएं खूबसूरत Mehandi Design, देखें न्यू डिजाइन

अरबी मेहंदी डिजाइन
Hindi

अरबी मेहंदी डिजाइन

बैसाखी के लिए अरबी मेहंदी डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें फूलों का पैटर्न हाथों को खूबसूरत लुक देते हैं। इसे कम समय में लगाया जा सकता है और यह लंबे समय तक टिकता भी है।

Image credits: pinterest
कमल के फूल वाली मेहंदी डिजाइन
Hindi

कमल के फूल वाली मेहंदी डिजाइन

कमल के फूल पवित्रता और सुंदरता का प्रतीक हैं। इस डिजाइन में हथेली के बीच में या बांह पर बड़े-बड़े कमल के फूल बनाए जाते हैं, जो पारंपरिक पंजाबी लुक को और भी खास बना देते हैं।

Image credits: pinterest
मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन
Hindi

मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन

मंडला आर्ट डिजाइन गोल आकार में तैयार किया जाता है जो हथेली के बीच में बहुत आकर्षक लगता है। यह डिजाइन ध्यान और संतुलन का प्रतीक है और बैसाखी जैसे आध्यात्मिक त्योहार पर एकदम सही है।

Image credits: pinterest
Hindi

मॉडर्न मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ नया और अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो आधुनिक डिजाइन चुनें। ये डिजाइन आज के जमाने के लिए परफेक्ट माना जाता है, ये आपके लुक को फैशनेबल बनाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट और जालीदार मेहंदी डिजाइन

जालीदार डिजाइन में छोटी-छोटी जालीदार आकृतियां बनाई जाती हैं जो हाथों को रॉयल और विस्तृत लुक देती हैं। इसे फूलों और फूलों से सजाया जाता है जिससे यह और भी रॉयल लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन

जब आपको जल्दी में तैयार होना हो लेकिन हाथों को सजाना भी हो तो फिंगर टिप डिजाइन एकदम सही है। ये कम समय में लगने वाला खूबसूरत मेहंदी डिजाइन है।

Image credits: pinterest

मोगरे के फूलों सा महकेगा गोरा तन-बदन! चुनें Kritika Kamra से 6 लहंगे

न फंसेगी न फटेगी, इन 6 Fabric Saving Hacks से साड़ी रहेगी नई जैसी!

No Straps, No Stress! समर में बिना ब्रा के पहनें Trendy Padded Kurtis

सिंगल चेन+सिंगल डायमंड, वर्किंग बहू को चढ़ावे में चढ़ाएं ये सॉलिटेयर मंगलसूत्र