पापा की पुरानी शर्ट को दें नया लुक, हैंड पेंटिंग से बनाएं कूल फैशन
Hindi

पापा की पुरानी शर्ट को दें नया लुक, हैंड पेंटिंग से बनाएं कूल फैशन

पुरानी शर्ट पर करें हैंड पेंटिंग
Hindi

पुरानी शर्ट पर करें हैंड पेंटिंग

अगर आपके पापा के पास कोई पुरानी शर्ट पड़ी हुई है, तो इससे आप अपने लिए ट्रेंडी ओवर साइज शर्ट बना सकती हैं। इसके एक साइड पर आप मॉडर्न आर्ट करके हैंड पेंटिंग करें।

Image credits: Pinterest
बैक साइड पेंटिंग
Hindi

बैक साइड पेंटिंग

पुरानी शर्ट या जैकेट को पीछे से फंकी लुक देने के लिए आप इसके बैक साइड पर फ्लोरल डिजाइन की हैंड पेंटिंग कर सकती है। जिसमें लोटस के प्रिंट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
स्लीवलैस जैकेट पर करें हैंड पेंटिंग
Hindi

स्लीवलैस जैकेट पर करें हैंड पेंटिंग

आपके पास पुरानी स्लीवलेस नेहरू जैकेट पड़ी हुई है, जिसमें वर्टिकल स्ट्राइक्स दी हुई है। तो आप इन स्ट्राइप्स के बीच में छोटे-छोटे येलो कलर के फ्लावर्स फैब्रिक कलर से बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्ड डिजाइन पेंटिंग

बेज कलर की पुरानी हाफ स्लीव्स शर्ट के बटन पोर्शन के पास आप फैब्रिक कलर लेकर पेड़ों की डाली बनाएं और उसमें दो चिड़िया को ऊपर बैठकर एकदम प्यारा सा लुक शर्ट को दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टमाइज्ड शर्ट बनाएं

ओवरसाइज व्हाइट कलर की शर्ट को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप इसमें एक लड़की की आइस और ऊपर से फ्लोरल डिजाइन बनाकर एकदम स्टाइलिश कस्टमाइज शर्ट अपने लिए बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक फ्लोरल डिजाइन पेंटिंग

डेनिम जैकेट या शर्ट के ऊपर आप व्हाइट कलर का फ्लोरल पेंट कर सकते हैं, जिसमें रंग बिरंगी पत्तियों की डिजाइन ऑल ओवर दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज पेंटिंग शर्ट डिजाइन

व्हाइट कलर की लॉन्ग ओवरसाइज शर्ट के एक साइड पर आप गुलाबी और हरे रंग का इस्तेमाल करके रोज फ्लावर की पेंटिंग बना सकते हैं और नीचे लीव्स की डिजाइन बनाएं।

Image credits: Pinterest

हर मिनट प्यार लुटाएंगे सैयां! ब्रालेट छोड़ पहनें हैंगिंग Blouse Design

बेटे के लिए संस्कृत में 10 संस्कारी नाम, अर्थ जानकर गदगद हो जाएंगे आप

बैसाखी पर हाथों में रचाएं खूबसूरत Mehandi Design, देखें न्यू डिजाइन

मोगरे के फूलों सा महकेगा गोरा तन-बदन! चुनें Kritika Kamra से 6 लहंगे