अगर आपके पापा के पास कोई पुरानी शर्ट पड़ी हुई है, तो इससे आप अपने लिए ट्रेंडी ओवर साइज शर्ट बना सकती हैं। इसके एक साइड पर आप मॉडर्न आर्ट करके हैंड पेंटिंग करें।
पुरानी शर्ट या जैकेट को पीछे से फंकी लुक देने के लिए आप इसके बैक साइड पर फ्लोरल डिजाइन की हैंड पेंटिंग कर सकती है। जिसमें लोटस के प्रिंट्स दिए हुए हैं।
आपके पास पुरानी स्लीवलेस नेहरू जैकेट पड़ी हुई है, जिसमें वर्टिकल स्ट्राइक्स दी हुई है। तो आप इन स्ट्राइप्स के बीच में छोटे-छोटे येलो कलर के फ्लावर्स फैब्रिक कलर से बना सकते हैं।
बेज कलर की पुरानी हाफ स्लीव्स शर्ट के बटन पोर्शन के पास आप फैब्रिक कलर लेकर पेड़ों की डाली बनाएं और उसमें दो चिड़िया को ऊपर बैठकर एकदम प्यारा सा लुक शर्ट को दें।
ओवरसाइज व्हाइट कलर की शर्ट को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप इसमें एक लड़की की आइस और ऊपर से फ्लोरल डिजाइन बनाकर एकदम स्टाइलिश कस्टमाइज शर्ट अपने लिए बनाएं।
डेनिम जैकेट या शर्ट के ऊपर आप व्हाइट कलर का फ्लोरल पेंट कर सकते हैं, जिसमें रंग बिरंगी पत्तियों की डिजाइन ऑल ओवर दी हुई है।
व्हाइट कलर की लॉन्ग ओवरसाइज शर्ट के एक साइड पर आप गुलाबी और हरे रंग का इस्तेमाल करके रोज फ्लावर की पेंटिंग बना सकते हैं और नीचे लीव्स की डिजाइन बनाएं।