Hindi

ननद के चुभ जाएगा कांटा! भाभी पहनें शेफाली जरीवाला से एंब्रॉयडरी ड्रेस

Hindi

गोल्डन सीक्वेन कटआउट ड्रेस

अगर आपकी बॉडी स्लिम है तो शेफाली जरीवाला सा गोल्डन सीक्वेंन कटआउट ड्रेस भी पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन होती है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट एंब्रॉयडरी ड्रेस

कांटा गर्ल यानी कि शेफाली जरीवाला से आउटफिट पहन आप भी 40 की उम्र में भी हसीन दिख सकती हैं। पार्टी वियर के लिए एंब्रॉयडरी हाई स्लिट ड्रेस पेयर करें। 

Image credits: our own
Hindi

एंब्रॉयडरी 3 पीस को-ऑर्ड सेट

एंब्रॉयडरी थ्री पीस को-ऑर्ड सेट दिखने में खूबसूरत लगते हैं। इन्हें किसी खास फंक्शन में हैवी स्टड्स के साथ पेयर किया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन थाई स्लिट ब्लैक ड्रेस

काला रंग सेफ माना जाता है। आप ब्लैक या शेडेड कलर की ड्रेस जरूर वॉर्डरोब में रखें।  

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी टॉप संग लॉन्ग स्कर्ट

अलमारी में एंब्रॉयडरी टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट भी रख सकती हैं। खास मौका पर ओपन हेयर और हल्की ज्वेलरी के साथ स्कर्ट वियर करें। 

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

मिरर टॉप के साथ प्रिंटेड स्कर्ट

मिरर वर्क क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड स्कर्ट खूबसूरत लग रही है। आप ब्लैक एंड वाइट या फिर कंट्रास्ट कलर का कंबीनेशन चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

पलट जाएगा फैशन गेम ! Old Suit को फैंसी दुपट्टा संग दें क्लासिक स्टाइल

Lips बता देंगे लव-लाइफ, इनको मिलेगा 100% रोमांटिक पति

पापा की पुरानी शर्ट को दें नया लुक, हैंड पेंटिंग से बनाएं कूल फैशन

हर मिनट प्यार लुटाएंगे सैयां! ब्रालेट छोड़ पहनें हैंगिंग Blouse Design