चाहे शादी की सालगिरह हो या कोई खास डेट फ्लावर-लीफ डिजाइन वाली चेन एक ऐसा तोहफा है जो आपसी प्यार को हमेशा महकाता रहेगा। इस तरह का डिजाइन आप अपने प्रिया को दे सकते हैं।
7 ग्राम में सेम पैटर्न में डिजाइंस आसानी से बन जाएंगे। चेन के बीच में आप इस तरह से नग जड़ा हुआ फ्लावर और लीफ डिजाइन चुन सकते हैं। इसे किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
फ्लावर चेन का यह डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप चाहे तो गोल्ड में या फिर आर्टिफिशियल मार्केट से भी सेम पैटर्न में डिजाइन खरीद सकती हैं।
लीफ पैटर्न चेन डिजाइन काफी प्यारा लगता है। इस तरह की चेन वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक के साथ बेहद खूबसूरत लगती है।
जिक जैक तरीके से बने इस चेन में लीफ को जोड़ा गया है। बीच-बी में बड़े नग को भी लगाया गया है। नीचे एक सिंगल पर्ल है। आप इस तरह के नेकलेस को किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।
गोल्ड चेन में बड़ी खूबसूरती के साथ इसतरह का डिजाइन तैयार किया जाता है। नग या फिर डायमंड का सेम पैटर्न में नेकलेस ले सकती है। इस तरह के नेकलेस को पहनकर सबकी तारीफ पा सकती हैं।