अगर आप सिल्क या जॉर्जेट में सूट सिलवाने जा रही हैं तो फिर लेयर स्लीव्स काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करेगा। फुल स्लीव्स के नीचे पर कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक लेकर कुछ इस तरह का डिजाइन बनवाएं।
अगर आप अपने हैवी वर्क सूट को थोड़ा सा बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो फिर कटआउट फुल स्लीव्स लगवाएं। ऊपर से कट स्लीव्स को नीचे डोरी के साथ जोड़ा गया है। डिफरेंट लुक के लिए ट्राई करें।
फुल स्लीव्स के बीच में कटआउट डिजाइन काफी प्यारा लगता है। कॉटन सूट के साथ सेम पैटर्न में स्लीव्स सिलवाकर दोस्तों के बीच छा जाएं।
यह डिजाइंस भी प्लेन सूट के साथ काफी खूबसूरत लगता है। स्लीव्स के बीच में नेट फैब्रिक जोड़ा जाता है और दोनों साइड में या तो हैवी वर्क या लेस लगाया जाता है।
इन दिनों सेम पैटर्न स्लीव्स स्टार की पसंद बन गई है। सूट का स्लीव्स नेट रखा जाता है और पूरे पर हैवी जरी और सीक्वेंस का काम किया जाता है। जो काफी गॉर्जियस लगता है।
पाकिस्तानी सूट में आपको इस तरह के स्लीव्स देखने को मिलेंगे।फुल स्लीव्स के बॉटम में जालीदार लेस लगाया जाता है। जो काफी स्टाइलिश लगता है।
आप चाहें तो सिंपल और सोबर लुक के लिए इस तरह के स्लीव्स भी अपने सूट पर बनवा सकती हैं। गर्मी के मौसम के लिए यह डिजाइन बेस्ट है।