Full Sleeves का लौटा जमाना, सूट के साथ सिलवाएं 8 डिजाइंस
Hindi

Full Sleeves का लौटा जमाना, सूट के साथ सिलवाएं 8 डिजाइंस

लेयर वाला स्लीव्स सूट के साथ सिलवाएं
Hindi

लेयर वाला स्लीव्स सूट के साथ सिलवाएं

अगर आप सिल्क या जॉर्जेट में सूट सिलवाने जा रही हैं तो फिर लेयर स्लीव्स काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करेगा। फुल स्लीव्स के नीचे पर कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक लेकर कुछ इस तरह का डिजाइन बनवाएं। 

Image credits: pinterest
कटआउट एंड डोरी स्लीव्स
Hindi

कटआउट एंड डोरी स्लीव्स

अगर आप अपने हैवी वर्क सूट को थोड़ा सा बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो फिर कटआउट फुल स्लीव्स लगवाएं। ऊपर से कट स्लीव्स को नीचे डोरी के साथ जोड़ा गया है। डिफरेंट लुक के लिए  ट्राई करें।

Image credits: pinterest
फुल स्लीव्स कटआउट डिजाइन
Hindi

फुल स्लीव्स कटआउट डिजाइन

फुल स्लीव्स के बीच में कटआउट डिजाइन काफी प्यारा लगता है। कॉटन सूट के साथ सेम पैटर्न में स्लीव्स सिलवाकर दोस्तों के बीच छा जाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क फुल स्लीव्स

यह डिजाइंस भी प्लेन सूट के साथ काफी खूबसूरत लगता है। स्लीव्स के बीच में नेट फैब्रिक जोड़ा जाता है और दोनों साइड में या तो हैवी वर्क या लेस लगाया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी एंड सीक्वेंस वर्क फुल स्लीव्स

इन दिनों सेम पैटर्न स्लीव्स स्टार की पसंद बन गई है। सूट का स्लीव्स नेट रखा जाता है और पूरे पर हैवी जरी और सीक्वेंस का काम किया जाता है। जो काफी गॉर्जियस लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क फुल स्लीव्स

पाकिस्तानी सूट में आपको इस तरह के स्लीव्स देखने को मिलेंगे।फुल स्लीव्स के बॉटम में जालीदार लेस लगाया जाता है। जो काफी स्टाइलिश लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट स्लीव्स विद थ्रेड वर्क

आप चाहें तो सिंपल और सोबर लुक के लिए इस तरह के स्लीव्स भी अपने सूट पर बनवा सकती हैं। गर्मी के मौसम के लिए यह डिजाइन बेस्ट है।

Image credits: pinterest

गर्मी का करें Game Over! Bagh Print Saree से पाएं AC की ठंडक

हनुमान जयंती 2025: अंजनी पुत्र बना देंगे बिगड़े काम, भेजें ये मैसेज

50 Plus की ननद के चुभ जाएगा कांटा! भाभी पहनें शेफाली जरीवाला से 6 एंब्रॉयडरी ड्रेस

पलट जाएगा फैशन गेम ! Old Suit को फैंसी दुपट्टा संग दें क्लासिक स्टाइल