स्लिम बॉडी के साथ एब्स भी होंगें एक्सप्लोर! चुनें Palak से 6 ब्लाउज
Hindi

स्लिम बॉडी के साथ एब्स भी होंगें एक्सप्लोर! चुनें Palak से 6 ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

पलक तिवारी ने ऑफ शोल्डर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है जिसमें एंब्रॉयडरी वर्क भी दिख रहा है। साथ में मोतियों का चोकर भी खास दिख रहा है। 

Image credits: Instagram@palaktiwarii
बटरफ्लाई कट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बटरफ्लाई कट ब्लाउज डिजाइन

लहंगा के साथ पलक का बटरफ्लाई कट ब्लाउज डिजाइन वाकई काफी फैंसी लग रहा है। आप प्रिंटेड लहंगे के साथ ऐसे ब्लाउज वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram@palaktiwarii
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

शिमरी या फिर कॉटन साड़ी के साथ आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज वियर करें। साथ में हल्की ज्वेलरी आपके लुक को कई गुना बढ़ा देगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज

अगर अब तक आपने पलक तिवारी जैसा कोल्ड शोल्डर ब्लाउज नहीं किया है तो दर्जी से कहकर बनवा सकती हैं। साथ में हल्की या नेट साड़ी वियर करें।

Image credits: Social Media
Hindi

फुल स्लीव सीक्वेन ब्लाउज

साटन या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप फुल स्लीव सीक्वेन या प्लेन ब्लाउज वियर करके देखें। ऐसे ब्लाउज में आप एब्स भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

सीक्वेन ब्लैक स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट को सपोर्ट देते हैं। साथ ही दिखने में भी काफी फैशनेबल दिखते हैं।

Image credits: instagram

24 इंच कमरिया बलखेगी नागिन सी, बदन पर डालें पलक तिवारी से फिटेड लहंगा-ब्लाउज

Office में पहली नजर में होगा प्यार, साड़ी संग पहनें 7 अजरक प्रिंट ब्लाउज

ना भारी ना हल्की पर होगा सबसे खास, 7gm में बनवाएं फ्लावर-लीफ Gold चेन

Full Sleeves का लौटा जमाना, सूट के साथ सिलवाएं 8 डिजाइंस