पलक तिवारी ने ऑफ शोल्डर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है जिसमें एंब्रॉयडरी वर्क भी दिख रहा है। साथ में मोतियों का चोकर भी खास दिख रहा है।
लहंगा के साथ पलक का बटरफ्लाई कट ब्लाउज डिजाइन वाकई काफी फैंसी लग रहा है। आप प्रिंटेड लहंगे के साथ ऐसे ब्लाउज वियर कर सकती हैं।
शिमरी या फिर कॉटन साड़ी के साथ आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज वियर करें। साथ में हल्की ज्वेलरी आपके लुक को कई गुना बढ़ा देगी।
अगर अब तक आपने पलक तिवारी जैसा कोल्ड शोल्डर ब्लाउज नहीं किया है तो दर्जी से कहकर बनवा सकती हैं। साथ में हल्की या नेट साड़ी वियर करें।
साटन या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आप फुल स्लीव सीक्वेन या प्लेन ब्लाउज वियर करके देखें। ऐसे ब्लाउज में आप एब्स भी एक्सप्लोर कर सकती हैं।
सीक्वेन ब्लैक स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट को सपोर्ट देते हैं। साथ ही दिखने में भी काफी फैशनेबल दिखते हैं।