चोटी पर आकर अटकेगा सबका दिल! बैसाखी में चुनें Harshaali से हेयरस्टाइल
Hindi

चोटी पर आकर अटकेगा सबका दिल! बैसाखी में चुनें Harshaali से हेयरस्टाइल

चोटी में लगाएं परांदा
Hindi

चोटी में लगाएं परांदा

बैसाखी में बिटिया अगर सूट पहन रही है तो साथ में फैंसी हेयरस्टाइल जरूर चुनें। आप गोल्डन सूट के साथ गोल्डन परांदा पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
बालों को कर लें कर्ल
Hindi

बालों को कर लें कर्ल

शीशपट्टी सजाने के बाद आप बालों को हल्का सा कर्ल कर लें। ये लुक भी बैसाखी में खास दिखेगा। 

Image credits: instagram
गोल्डन परांदा या गोटापट्टी
Hindi

गोल्डन परांदा या गोटापट्टी

आप ब्रेड में गोल्डन परांदा या गोटापट्टी लगाकर सुंदर चोटी तैयार कर सकती हैं। पंजाबन कुड़ी के ऊपर ऐसी ब्रेड खूबसूरत लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल

आप शरारा या पटियाला के साथ हर्षाली जैसे फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल बनाकर सजा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयरस्टाइल

आप बालों को खुला रखकर भी एथनिक लुक को इनहेंस कर सकती हैं। चाहे तो हाफ पोनीटेल बनाकर खुद को सजा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साइड ब्रेड के साथ बालों को करें कर्ल

आप साइड ब्रेड के साथ बालों को कर्ल कर खुद को सजाएं। चाहे तो केवल पिन की मदद से भी हाफ हेयर टाइट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

1/2 मीटर कपड़े में सिल जाएगा ब्लाउज, बनवाएं नुसरता भरुचा से 7 Blouse

कपड़ा लगेगा कम+खुला-खुला होगा फील, लहंगे पर बनवाएं वन शोल्डर ब्लाउज

स्लिम बॉडी के साथ Abs भी होंगें एक्सप्लोर! चुनें Palak Tiwari से 6 ब्लाउज

24 इंच कमरिया बलखेगी नागिन सी, बदन पर डालें पलक तिवारी से फिटेड लहंगा-ब्लाउज