बैसाखी में बिटिया अगर सूट पहन रही है तो साथ में फैंसी हेयरस्टाइल जरूर चुनें। आप गोल्डन सूट के साथ गोल्डन परांदा पेयर कर सकती हैं।
शीशपट्टी सजाने के बाद आप बालों को हल्का सा कर्ल कर लें। ये लुक भी बैसाखी में खास दिखेगा।
आप ब्रेड में गोल्डन परांदा या गोटापट्टी लगाकर सुंदर चोटी तैयार कर सकती हैं। पंजाबन कुड़ी के ऊपर ऐसी ब्रेड खूबसूरत लगती हैं।
आप शरारा या पटियाला के साथ हर्षाली जैसे फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल बनाकर सजा सकती हैं।
आप बालों को खुला रखकर भी एथनिक लुक को इनहेंस कर सकती हैं। चाहे तो हाफ पोनीटेल बनाकर खुद को सजा सकती हैं।
आप साइड ब्रेड के साथ बालों को कर्ल कर खुद को सजाएं। चाहे तो केवल पिन की मदद से भी हाफ हेयर टाइट कर सकती हैं।