कम कपड़े में ब्लाउज आप इस तरह का भी सिलवा सकती हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज का लेंथ काफी छोटा रखा गया है। बैकलेस टच देते हुए ब्रालेट डिजाइन बनाया गया है।
शिफॉन की साड़ी के साथ अगर बोल्ड लुक पाना है तो फिर बिकिनी स्टाइल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। बैकलेस ब्लाउज में सिर्फ ब्रेस्ट एरिया को कवर किया जाता है।
नुसरत भरूचा स्लीवलेस ब्लाउज में बोल्ड दिख रही हैं। वी नेक ब्लाउज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। लहंगा या साड़ी के साथ यह डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
नुसरत ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। इस तरह के ब्लाउज सिलवाने की जगह रेडीमेड मार्केट से जाकर ले आएं। 2 हजार के अंदर सेम पैटर्न में ब्लाउज मिल जाएंगे।
कम कपड़े में गॉर्जियस लुक चाहिए तो डीप बैक कट ब्लाउज चुनें। इसे डोरी या हुक के साथ स्टाइल करें।
अगर आपके पास कम कपड़ा है लेकिन कुछ हैवी लुक चाहिए, तो मिरर वर्क या एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज बनवाएं।
सिर्फ 0.4 मीटर कपड़े में स्ट्रैपी स्लीव्स के साथ स्टाइलिश ब्लाउज तैयार हो सकता है। पार्टी या वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट।