1/2 मीटर कपड़े में सिल जाएगा ब्लाउज, बनवाएं नुसरता भरुचा से 7 Blouse
Other Lifestyle Apr 12 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
स्ट्रैप्स ब्लाउज डिजाइन
कम कपड़े में ब्लाउज आप इस तरह का भी सिलवा सकती हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज का लेंथ काफी छोटा रखा गया है। बैकलेस टच देते हुए ब्रालेट डिजाइन बनाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
बिकिनी ब्लाउज डिजाइंस
शिफॉन की साड़ी के साथ अगर बोल्ड लुक पाना है तो फिर बिकिनी स्टाइल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। बैकलेस ब्लाउज में सिर्फ ब्रेस्ट एरिया को कवर किया जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज
नुसरत भरूचा स्लीवलेस ब्लाउज में बोल्ड दिख रही हैं। वी नेक ब्लाउज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। लहंगा या साड़ी के साथ यह डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
नुसरत ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। इस तरह के ब्लाउज सिलवाने की जगह रेडीमेड मार्केट से जाकर ले आएं। 2 हजार के अंदर सेम पैटर्न में ब्लाउज मिल जाएंगे।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
डीप बैक कट ब्लाउज
कम कपड़े में गॉर्जियस लुक चाहिए तो डीप बैक कट ब्लाउज चुनें। इसे डोरी या हुक के साथ स्टाइल करें।
Image credits: Nushrratt Bharuccha/instagram
Hindi
कढ़ाई या मिरर वर्क वाला मिनिमल ब्लाउज
अगर आपके पास कम कपड़ा है लेकिन कुछ हैवी लुक चाहिए, तो मिरर वर्क या एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैपी स्लीव्स वाला ब्लाउज
सिर्फ 0.4 मीटर कपड़े में स्ट्रैपी स्लीव्स के साथ स्टाइलिश ब्लाउज तैयार हो सकता है। पार्टी या वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट।