इंडोर प्लांट्स जैसे एलोवेरा, स्नेक प्लांट, अरेका पाम, मनी प्लांट घर की नमी को बनाए रखते हैं और हवा को ठंडा करते हैं। ध्यान रखें की गर्मियों में इन पौधों की खास देखभाल भी जरूरी हैय़
गर्मी के समय दिन में सूरज की गर्म किरणें सीधे घर के अंदर आती हैं। ऐसे में सुबह 10 बजे के बाद से शाम तक खिड़कियां, दरवाजे और परदे बंद रखें ताकि घर में गर्मी ना घुसे।