बिना एसी के घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल, गर्मी में ये टिप्स बचाएगी बिजली भी
Other Lifestyle Apr 12 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
पानी का बाउल या बर्फ का ट्रे फैन के सामने रखें
पंखे के सामने एक कटोरी में बर्फ या ठंडा पानी रखें।
हवा टकराकर पूरे कमरे में ठंडक फैलाती है।
यह देसी कूलर जैसा असर देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
रात के समय खिड़कियां खुली रखें
रात में ठंडी हवा आने के लिए खिड़कियां खुली रखें।
सुबह जल्दी उठकर बंद कर दें ताकि गर्म हवा अंदर न आए।
इससे दिनभर ठंडक बनी रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों का कम इस्तेमाल करें
टीवी, लैपटॉप, ओवन जैसे डिवाइस भी हीट पैदा करते हैं।
कोशिश करें कि इन्हें जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें।
इससे कमरे का तापमान भी कम रहेगा और बिजली भी बचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
घर को कूल करने वाले पौधे लगाएं
इंडोर प्लांट्स जैसे एलोवेरा, स्नेक प्लांट, अरेका पाम, मनी प्लांट घर की नमी को बनाए रखते हैं और हवा को ठंडा करते हैं। ध्यान रखें की गर्मियों में इन पौधों की खास देखभाल भी जरूरी हैय़
Image credits: Pinterest
Hindi
सफेद या हल्के रंग की बेडशीट्स और पर्दे लगाएं
लाइट कलर गर्मी को रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे कमरे में गर्मी कम होती है।
सफेद कॉटन की चादर और परदे सबसे बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दिन में खिड़की-दरवाजे बंद रखें
गर्मी के समय दिन में सूरज की गर्म किरणें सीधे घर के अंदर आती हैं। ऐसे में सुबह 10 बजे के बाद से शाम तक खिड़कियां, दरवाजे और परदे बंद रखें ताकि घर में गर्मी ना घुसे।