Hindi

बिना एसी के घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल, गर्मी में ये टिप्स बचाएगी बिजली भी

Hindi

पानी का बाउल या बर्फ का ट्रे फैन के सामने रखें

  • पंखे के सामने एक कटोरी में बर्फ या ठंडा पानी रखें।
  • हवा टकराकर पूरे कमरे में ठंडक फैलाती है।
  • यह देसी कूलर जैसा असर देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

रात के समय खिड़कियां खुली रखें

  • रात में ठंडी हवा आने के लिए खिड़कियां खुली रखें। 
  • सुबह जल्दी उठकर बंद कर दें ताकि गर्म हवा अंदर न आए।  
  • इससे दिनभर ठंडक बनी रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों का कम इस्तेमाल करें

  • टीवी, लैपटॉप, ओवन जैसे डिवाइस भी हीट पैदा करते हैं। 
  • कोशिश करें कि इन्हें जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें। 
  • इससे कमरे का तापमान भी कम रहेगा और बिजली भी बचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

घर को कूल करने वाले पौधे लगाएं

इंडोर प्लांट्स जैसे एलोवेरा, स्नेक प्लांट, अरेका पाम, मनी प्लांट घर की नमी को बनाए रखते हैं और हवा को ठंडा करते हैं। ध्यान रखें की गर्मियों में इन पौधों की खास देखभाल भी जरूरी हैय़

Image credits: Pinterest
Hindi

सफेद या हल्के रंग की बेडशीट्स और पर्दे लगाएं

  • लाइट कलर गर्मी को रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे कमरे में गर्मी कम होती है।
  • सफेद कॉटन की चादर और परदे सबसे बेस्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

दिन में खिड़की-दरवाजे बंद रखें

गर्मी के समय दिन में सूरज की गर्म किरणें सीधे घर के अंदर आती हैं। ऐसे में सुबह 10 बजे के बाद से शाम तक खिड़कियां, दरवाजे और परदे बंद रखें ताकि घर में गर्मी ना घुसे।

Image credits: Pinterest

हर उम्र के लिए बेस्ट है गोल्डन साड़ी, अपने लुक के अनुसार करें स्टाइल

चोटी पर आकर अटकेगा सबका दिल! बैसाखी में चुनें Harshaali से 6 हेयरस्टाइल

1/2 मीटर कपड़े में सिल जाएगा ब्लाउज, बनवाएं नुसरता भरुचा से 7 Blouse

कपड़ा लगेगा कम+खुला-खुला होगा फील, लहंगे पर बनवाएं वन शोल्डर ब्लाउज