अगर आप स्केच को जीवंत रूप देना चाहते हैं तो पेंसिल के छिलके को इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंसिल के छिलके को अपने पसंदीदा रंग से रंग दें और फिर कुछ इस तरह पेंटिंग पर चिपकाएं।
पेंसिल के छिलके का इस्तेमाल आप इस तरह से भी कर सकते हैं। डॉल के स्केच को बाल बनाने के लिए छिलके का यूज करें। आप पेंसिल के छिलके को फेंकने की बजाए कलेक्ट करें और फिर इसे चिपकाएं।
ट्री की आकृति बनाने के बाद पेंसिल के छिलेक को ऐसे चिपकाएं। जिसेस आपका ट्री बहुत ही खूबसूरत लगेगा। फ्रेम करके घर में लगाएं।
छोटे-छोटे बच्चे को कैसे पेंसिल के छिलके को यूज करना बता सकते हैं। छिलके के नोक को कलर करके ऐसे फ्लावर बनाएं और फिर स्केच से नीचे तना बना दें।
मोर और उल्लू के पेंटिंग को भी आप पेंसिल के छिलके से जीवंत रूप दे सकते हैं। मोर और उल्लू के पंख को आप छिलके को जोड़कर बनाएं।
डांसिग गर्ल को यूनिक तरीके से आप बना सकते हैं। पेंसिल के छिलके से स्कर्ट बनाएं। इसके साथ बाल भी कट करके बनाएं। इसे बनाना काफी आसान है।
बच्चे जब भी पेंसिल छिले तो उसका छिलका फेंके नहीं बल्कि जमा करें और उनके पेंटिंग पर चिपका कर बताएं। ताकि वो अभी खुद से कुछ क्रिएट करना सीखें।