पेंटिंग उठेगी नाच, पेंसिल के छिलके से बनाएं 7 अमेजिंग क्राफ्ट
Hindi

पेंटिंग उठेगी नाच, पेंसिल के छिलके से बनाएं 7 अमेजिंग क्राफ्ट

पेंसिल के छिलके से ड्रेस
Hindi

पेंसिल के छिलके से ड्रेस

अगर आप स्केच को जीवंत रूप देना चाहते हैं तो पेंसिल के छिलके को इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंसिल के छिलके को अपने पसंदीदा रंग से रंग दें और फिर कुछ इस तरह पेंटिंग पर चिपकाएं।

Image credits: pinterest
डॉल स्केच का हेयर बनाएं
Hindi

डॉल स्केच का हेयर बनाएं

पेंसिल के छिलके का इस्तेमाल आप इस तरह से भी कर सकते हैं। डॉल के स्केच को बाल बनाने के लिए छिलके का यूज करें। आप पेंसिल के छिलके को फेंकने की बजाए कलेक्ट करें और फिर इसे चिपकाएं।

Image credits: pinterest
ट्री का लीफ बनाएं
Hindi

ट्री का लीफ बनाएं

ट्री की आकृति बनाने के बाद पेंसिल के छिलेक को ऐसे चिपकाएं। जिसेस आपका ट्री बहुत ही खूबसूरत लगेगा। फ्रेम करके घर में लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर का पैटर्न बनाएं

छोटे-छोटे बच्चे को कैसे पेंसिल के छिलके को यूज करना बता सकते हैं। छिलके के नोक को कलर करके ऐसे फ्लावर बनाएं और फिर स्केच से नीचे तना बना दें।

Image credits: pinterest
Hindi

मोर और उल्लू का पंख

मोर और उल्लू के पेंटिंग को भी आप पेंसिल के छिलके से जीवंत रूप दे सकते हैं। मोर और उल्लू के पंख को आप छिलके को जोड़कर बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

डांसिंग गर्ल के ड्रेस

डांसिग गर्ल को यूनिक तरीके से आप बना सकते हैं। पेंसिल के छिलके से स्कर्ट बनाएं। इसके साथ बाल भी कट करके बनाएं। इसे बनाना काफी आसान है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेंसिल के छिलके से कई तरह के क्राफ्ट बना सकते हैं

बच्चे जब भी पेंसिल छिले तो उसका छिलका फेंके नहीं बल्कि जमा करें और उनके पेंटिंग पर चिपका कर बताएं। ताकि वो अभी खुद से कुछ क्रिएट करना सीखें।

Image credits: pinterest

गर्मियों में खुला-खुला होगा एहसास, बंद जूती की जगह पहनें बैक ओपन ट्रेंडी फुटवियर

बिना एसी के घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल, गर्मी में ये टिप्स बचाएगी बिजली भी

हर उम्र के लिए बेस्ट है गोल्डन साड़ी, अपने लुक के अनुसार करें स्टाइल

चोटी पर आकर अटकेगा सबका दिल! बैसाखी में चुनें Harshaali से 6 हेयरस्टाइल